‘बिग बॉस 16’ फेम अब्दू रोजिक ने इंगेजमेंट कर ली है। वो 7 जुलाई को मंगेतर अमीरा के साथ UAE में शादी रचाएंगे। सोशल मीडिया पर इंगेजमेंट की खुशी जाहिर करने के बाद, कइयों ने उन्हें बधाई दी। लेकिन, कुछ ने दुल्हन की लंबाई देखकर उनकी आलोचना करनी शुरू कर दी। अब्दू और अमीरा ट्रोलिंग के शिकार हो गए। दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में, अब्दू ने बताया कि वे नहीं चाहते कि अमीरा ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े। शादी से जुड़ी रीति-रिवाज और फ्यूचर प्लान को लेकर भी अब्दू ने खुलकर बातचीत की। पढ़िए बातचीत के कुछ प्रमुख अंश: शादी को लेकर कितने उत्साहित हो? अपनी लाइफ के इस नए फेज को लेकर बहुत खुश हूं। काफी उत्साहित हूं। जिस तरह की पार्टनर की मुझे तलाश थी, अमीरा बिलकुल वैसी ही हैं। हालांकि शादी निभाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। अमीरा और उनके परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश रहेगी। एक-दूसरे को कितने समय से डेट कर रहे हैं? तकरीबन 4 महीने पहले, मैंने अमीरा को पहली बार एक इटालियन रेस्टोरेंट में देखा था। मैं अपने दोस्तों के साथ वहां गया था। वहीं, अमीरा भी अपनी सहेलियों के साथ मौजूद थीं। उन्होंने अपनी सहेलियों से कहकर, मेरे दोस्तों से मेरा नंबर निकलवाया। अमीरा ने मैसेज किया। बस फिर क्या? बातें शुरू हो गई। धीरे-धीरे हम एक दूसरे को पसंद करने लगे। कुछ तीन महीने तक चली इस बातचीत के दौरान, मुझे एहसास हुआ कि अमीरा मेरे लिए परफेक्ट है। मुझे उसकी सादगी बहुत पसंद आई। वो बहुत समझदार भी हैं। कुछ दिनों बाद, हमने एक दूसरे के सामने अपनी दिल की बात रखी। फिर हमने अपने-अपने परिवार वालों को बताया। दोनों परिवार की इजाजत के बाद, हमने इंगेजमेंट करने का फैसला लिया। शिव ठाकरे आपके करीबी दोस्त हैं। उनसे अपना रिलेशनशिप छुपाने की क्या वजह रही? दरअसल, शिव बहुत शरारती हैं। मुझे पूरा यकीन था कि यदि मैंने उनसे अमीरा के बारे में बताया तो वो उसका ढिंढोरा पीट देगा। मीडिया में भी चर्चा शुरू हो जाएगी। यही वजह थी कि मैंने उनसे मेरी जिंदगी की इतनी बड़ी बात छुपाई। सिर्फ शिव ही नहीं, मैंने अपने किसी भी दोस्त से इस बारे में चर्चा नहीं की। मेरा मानना है कि शादी लड़का-लड़की और उनके परिवार का एक निजी मामला है। मेरे कल्चर के मुताबिक, इस बात का ऐलान करना सही नहीं है। मैंने गुपचुप फैसला लिया, फिर अपने दोस्तों और फैन्स को सरप्राइज किया। अमीरा की लंबाई को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा हो रही है। इस बारे में आप क्या कहेंगे? शुरुआत में, अमीरा को मेरा मीडिया पर्सनैलिटी होने से कोई दिक्कत नहीं थी। लेकिन इंगेजमेंट पिक्चर्स पर ट्रोलिंग से अमीरा और उनके परिवार वाले काफी प्रभावित हुए हैं। उन्हें बहुत बुरा लगा। जिस तरह से लोग उनकी लंबाई को लेकर कमेंट कर रहे हैं, वो बहुत गलत है। लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि आगे चलकर उन्हें कोई तकलीफ हो। मेरी पूरी कोशिश होगी कि मैं उनके परिवार की प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करूं। शादी किस रीति-रिवाज में करेंगे? दरअसल, अमीरा UAE से हैं, इसीलिए शादी की हर रीति-रिवाज UAE के ट्रेडिशन के मुताबिक ही होंगी। कजाकिस्तान की होती, तो हम अपने ट्रेडिशन से जरूर करते। शादी की तैयारी शुरू हो गई? जी हां। सच कहूं तो शादी से ज्यादा, शादी के बाद की प्लानिंग हम पहले कर रहे हैं। मैं खुद का घर बनाना चाहता हूं। दोनों की चाहत है कि हमारा एक खूबसूरत आशियाना हो। जिसमें हम अपनी पूरी जिंदगी बिताए। हनीमून की प्लानिंग भी शुरू हो चुकी है। वैसे, डेस्टिनेशन के बारे में अभी खुलासा नहीं कर सकता। क्या सलमान खान भी आपके शादी में शामिल होंगे? मैं उन्हें अपनी शादी का इंविटेशन जरूर दूंगा। वे बड़े भाईजान हैं, मैं छोटा। उम्मीद करता हूं कि वो मेरे निकाह में शामिल हो या फिर रिसेप्शन में। अमीरा के करियर के बारे में बताए। अमीरा बिजनेस की पढ़ाई कर रही हैं। दरअसल, मैं चाहता हूं कि वो मेरे परिवार वालों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताए। मुझे यकीन है कि वो एक अच्छी हाउसवाइफ साबित होंगी। मैं नहीं चाहता कि वो ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े।