विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘बैड न्यूज’ के मेकर्स ने हाल ही में एक BTS वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जहां एक तरफ विक्की, एक्ट्रेस काजोल के फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के आईकॉनिक डायलॉग ‘तुस्सी बड़े मजाकिया हो…’ की कॉपी करते नजर आ रहे हैं। वहीं तृप्ति सेट पर बाकी कलाकारों के मस्ती मजाक पर हंसती नजर आईं। वीडियो में एमी विर्क भी नजर आए जो इसमें सेकेंड लीड रोल प्ले कर रहे हैं। यह कॉमेडी फिल्म 19 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी। वीडियो में एंट्रोड्यूस किए गए कैरेक्टर्स
इस BTS वीडियो में मेकर्स ने विक्की के किरदार अखिल चड्ढा को सबसे बड़ा हीरो नंबर 1 और एमी विर्क के किरदार गुरबीर को निराला और सुशील हीरो नंबर 2 के तौर पर इंट्रोड्यूज किया है। वहीं तृप्ति डिमरी के कैरेक्टर सलोनी को ‘दिलों की रानी’ बताया गया है। फिट बॉडी फ्लॉन्ट करते दिखे विकी
वीडियो में डायरेक्टर आनंद तिवारी भी कलाकारों के साथ फनी मूड में दिखे। उन्होंने कहा कि फिल्म में हमने विक्की से ‘दोस्ताना’ वाले जॉन अब्राहम का सीन रीक्रिएट करवाया है। वीडियो में विक्की अपनी फिट बॉडी भी फ्लॉन्ट करते नजर आए। ‘गुड न्यूज’ के मेकर्स ने ही बनाई ‘बैड न्यूज’
फिल्म ‘बैड न्यूज’ का डायरेक्शन आनंद तिवारी ने किया है। इसकी कहानी तरुम डुडेजा और इशिता मोइत्रा ने मिलकर लिखी है। फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है। उन्होंने इससे पहले अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ के साथ मिलकर ‘गुड न्यूज’ भी बनाई थी।