वरुण धवन ने ‘बॉर्डर 2’ में अपनी एंट्री का अनाउंसमेंट किया है, जो 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। आयुष्मान खुराना के फिल्म से बाहर होने के बाद, अब वरुण इस बड़ी फिल्म का हिस्सा बन गए हैं। एक्टर ने खुद इंस्टाग्राम पर इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने फिल्म का एक टीज़र शेयर किया और कैप्शन में लिखा- ‘जब मैं चौथी क्लास में था, तब मैंने चंदन सिनेमा में बॉर्डर देखी थी। इस फिल्म ने मुझ पर गहरा असर डाला था। आज भी मुझे वो गर्व का एहसास याद है, जो हम सभी ने थिएटर में महसूस किया था। उस दिन से ही मैंने हमारे सैनिकों को आदर देना शुरू कर दिया और आज भी मैं उन्हें सलाम करता हूं, चाहे वो बॉर्डर पर हो या किसी मुश्किल के समय हमें सुरक्षित रखने में।’ वरुण ने आगे लिखा, ‘जेपी दत्ता सर की बॉर्डर आज भी मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। बॉर्डर 2 का हिस्सा बनना, जिसे जेपी सर और भूषण कुमार बना रहे हैं, मेरे करियर का बहुत खास पल है। सनी पाजी के साथ काम करना मेरे लिए और भी खास है। मैं एक बहादुर जवान की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए आपके आशीर्वाद की उम्मीद करता हूं। ये भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म बनने वाली है। जय हिंद।’ बता दें कि सनी देओल ने इसी साल जून में ‘बॉर्डर 2’ की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने कहा था, ‘एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने के लिए फिर से आ रहा है। भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म, बॉर्डर 2।’ ‘बॉर्डर 2’ को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसका निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे, जिन्होंने पहले अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का डायरेक्शन किया था।