अरशद वारसी ने बॉलीवुड में टाइपकास्टिंग पर बात की है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की वर्किंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां एक्टर्स को बहुत ही जल्दी एक इमेज में बांध दिया जाता है जिससे पार पाना किसी भी एक्टर के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। यूट्यूब शो अनफिल्टर्ड बाय समधीश को दिए इंटरव्यू में अरशद ने कहा, ‘इंडस्ट्री बहुत ही फनी तरीके से काम करती है। अगर मैंने पहली फिल्म में सीरियस रोल कर लिया तो मुझे जीवनभर सीरियस रोल ही दिए जाएंगे। किसी को पता नहीं चलेगा कि मैं कॉमेडी भी कर सकता हूं।’ अरशद ने बॉलीवुड टाइपकास्टिंग में टाइगर श्रॉफ का उदाहरण देते हुए कहा, ‘आप बेचारे टाइगर को देखिए। वो हर मूवी में जंपिंग करते और फाइटिंग करते दिख जाते हैं। वो और क्या और कैसे करेंगे? उन्हें न मेकर्स उनकी पसंद के कपड़े पहनने देते हैं और न ही फिल्मों में कुछ और करने देते हैं। हर एक्टर अलग-अलग किरदार और जॉनर की फिल्में करना चाहता है लेकिन इंडस्ट्री उसे एक बक्से में बंद कर देती है। अरशद का एक्टिंग करियर अरशद के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। अरशद ने ‘मुन्नाभाई MBBS’, ‘हलचल’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘गोलमाल’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ और ‘इश्किया’ जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी अगली फिल्म ‘जॉली LLB 3’, ‘वेलकम टू द जंगल’ हैं।