इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक की अनाउंसमेंट की है। इसी बीच क्रिकेटर ने ग्रीस में वेकेशन मनाया जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद एक्टर का नाम ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनालिटी जैस्मिन वालिया से जोड़ा जा रहा है। चर्चा है कि हार्दिक और जैस्मिन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। एक ही पूल से सामने आईं दोनों की तस्वीरें
दरअसल, हार्दिक और जैस्मिन ने हाल ही में इटली के एक ही डेस्टिनेशन से अलग-अलग फोटोज शेयर किए है। दोनों की तस्वीरों के बैकग्राउंड में एक ही स्विमिंग पूल है। जहां जैस्मिन ने ब्लू बिकिनी में इस पूल से अपने फोटोज शेयर किए हैं। वहीं हार्दिक ने उसी पूल के किनारे घूमते हुए एक वीडियो शेयर किया है। अब इन फोटोज के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने यह कयास लगाना शुरू कर दिया कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। कौन हैं जैस्मिन वालिया
जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनालिटी हैं। वो ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज ‘द ओनली वे इज एससेक्स’ का हिस्सा बनी थीं। साल 2014 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया जहां वो दूसरों के गाने गाकर अपना टैलेंट दिखाती थीं। साल 2017 में जैस्मिन को सबसे बड़ा ब्रेक मिला ‘बॉम डिगी’ गाने से। ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के गाने से मिली पहचान
इस गाने को 2018 में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन स्टारर बॉलीवुड फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के लिए रीमेक किया गया था। इसके अलावा 2022 में जैस्मिन का म्यूजिक वीडियो ‘नाइट्स एंड फाइट्स’ भी रिलीज हुआ जिसमें वो ‘बिग बॉस 13’ के फाइनलिस्ट आसिम रियाज के साथ नजर आई थीं। 4 साल चला हार्दिक-नताशा का रिश्ता
पांड्या और नताशा ने साल 2020 में शादी की थी। 2021 में दोनों के बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ। बीते 18 जुलाई को दोनों ने एक बयान जारी कर अलग होने की अनाउंसमेंट की। दोनों ने 4 साल की शादी के रिश्ते को खत्म कर दिया और अब दोनों मिलकर अपने बेटे अगस्त्य की को-पेरेंटिंग करेंगे।