रैपर और सिंगर हनी सिंह काफी वक्त बाद काम पर लौटे हैं। हाल ही में उनका नया एल्बम ‘ग्लोरी’ रिलीज हुआ है। इसी बीच एक इंटरव्यू में सिंगर ने अपने पुराने गानों पर बात की। हनी ने कहा कि आज उन्हें अपने पुराने हिट गाने सुनकर हंसी आती है क्योंकि उनमें कोई तुक नहीं थी। उन्हें समझ नहीं आता कि ये गाने क्यों पॉपुलर हुए। सारे गाने देखो, कोई तुक ही नहीं है: हनी
‘लल्लनटॉप’ को दिए एक इंटरव्यू में हनी ने बताया कि उन्होंने फिल्म ‘यारियां’ का गाना ‘ब्लू है पानी-पानी’ सिर्फ दो घंटे में तैयार कर दिया था। सिंगर ने कहा- ‘सबसे बकवास गाना जो मैंने आज तक लिखा वो है.. ‘ब्लू है पानी पानी’… ये कोई गाना है? आज ब्लू है पानी पानी और दिल भी सनी सनी.. ये क्या गाना है बकवास। सच्ची बताऊं, तो सारे गाने देखो, इनकी कोई तुक है? कोई सिर-पैर है?’ ‘मैं हंसता हूं अपने आप पर कि लोग अभी भी पागल हैं’
हनी ने आगे कहा, ‘मेरा एक और गाना है.. ‘लुंगी डांस लुंगी डांस’। क्या है ये, पता नहीं… ‘पार्टी ऑल नाइट’- ऐसे ही पता नहीं क्या कर रहा था। लोग पता नहीं मुझे क्यों सिर पर बिठा रहे थे। मुझे आज उन गानों पर परफॉर्म करना पड़ता है तो मैं हंसता हूं अपने आप पर कि लोग अभी भी पागल हैं, नाच रहे हैं.. अभी भी।’ आज भी आता है इन गानों से रेवेन्यू: हनी
हनी ने आगे बताया कि उन्हें आज भी इन गानों से रेवेन्यू आता है क्योंकि आज भी ये गाने बज रहे हैं। सिंगर ने कहा कि इन गानों का बस साउंड अच्छा था और बातें नई थी, बेतुकी बातें थी, क्विर्की सा कुछ सुनने को मिला इसलिए लोगों को पसंद आ गए।’ हनी इन दिनों अपने नए एल्बम ‘ग्लोरी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस एल्बम में कुल 18 गाने हैं और ये सिंगर के करियर का चौथा एल्बम है। इसे हाल ही में टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है।