पाकिस्तान ने एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया। स्विटजरलैंड के जेनेवा में इंटर-पार्लयामेंट्री यूनियन (IPU) असैंबली की बैठक में भारत के प्रतिनिधि हरिवंश नारायण सिंह ने इसका विरोध किया। हरिवंश ने कहा- मैं पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ की गई बेतुकी टिप्पणियों को खारिज करता हूं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, और यह मेरा सौभाग्य है कि कई लोग भारत को मॉडल के तौर पर देखते हैं। ऐसे में उस देश से लेक्चर मिलना, जिसका लोकतंत्र को लेकर बेहद खराब रिकॉर्ड रह है काफी हास्यास्पद है। दरअसल, सोमवार को पाकिस्तान ने अपने घरेलू मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए एक बार फिर से IPU में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया। IPU वो संस्था जो दुनियाभर की संसदों को साथ लाने का काम करती है। भारत बोला- पाकिस्तान में मिलते हैं सबसे ज्यादा आतंकी संगठन
भारतीय प्रतिनिधि ने राइट टु रिप्लाई (जवाब देने के अधिकार) का इस्तेमाल करते हुए IPU को आतंक पर पाकिस्तान के खराब रिकॉर्ड की याद दिलाई। उन्होंने कहा- यह वही देश है जहां ओसामा बिन लादेन मिला था। पाकिस्तान का रिकॉर्ड रहा है कि यहां सबसे ज्यादा आतंकी संगठन पाए जाते हैं। मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान अपने नागरिकों की भलाई के लिए कुछ सबक सीखेगा। पाकिस्तान के बायन पर हरिवंश ने आगे कहा- पाकिस्तान को इस प्लेटफॉर्म का महत्व समझते हुए यहां बेतुके आरोप मढ़ने से बचना चाहिए। जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न हिस्सा रहा है और रहेगा। कोई भी प्रौपेगेंडा इस तथ्य को बदल नहीं सकता। ऐसे में पाकिस्तान के लिए बेहतर होगा कि वो आतंकियों को पानह देकर कश्मीर में आतंकी हमले करवाना बंद करे। जयशंकर ने कहा था- पाकिस्तान उद्योग स्तर पर आतंक उपजा रहा
इससे पहले शनिवार (23 मार्च) को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सिंगापुर में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान उद्योग की तरह आतंक का उत्पादन करता है, लेकिन भारत का मूड अब आतंकियों को दरकिनार करने का नहीं है। भारत अब आतंक की समस्या को नजरअंदाज नहीं करेगा। पाकिस्तान से जुड़े सवाल पर जयशंकर ने कहा- हर देश एक स्थिर पड़ोस चाहता है। अगर स्थिर नहीं तो कम से कम पड़ोसी शांत हो। पाकिस्तान का नाम लिए बिना जयशंकर ने कहा हम अच्छा पड़ोसी मिलने के मामले में थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे हैं। आप एक पड़ोसी से कैसे डील करेंगे जो इस बात को छुपाता तक नहीं कि वो आतंक का इस्तेमाल देश को चलाने में करता है। इस बात को इग्नोर कर हम कोई रास्ता नहीं निकाल सकते। यह खबर भी पढ़ें… UN में भारत बोला- पाकिस्तान खून में डूबा हुआ देश:उसे भारत के खिलाफ बयान देने का अधिकार नहीं; PAK ने कश्मीर-लद्दाख मुद्दा उठाया था UN में भारत ने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो खून में डूबा हुआ है। दरअसल, पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया था। भारत ने अपने राइट टु रिप्लाई (जवाब देने के अधिकार) का इस्तेमाल करते हुए कहा- जिस देश में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न संस्थाएं करती हों और जिसका मानवाधिकार रिकॉर्ड वास्तव में खराब है, उसे भारत के खिलाफ बयान देने का अधिकार नहीं है।