अमेरिका के फ्लोरिडा के सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। 40 घायल हो गए हैं। बस में 53 लोग सवार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में प्रवासी मजदूर सवार थे। अधिकारियों के मुताबिक, मजदूर एक निजी कंपनी के लिए काम करते थे और उन्हें तरबूज के खेत में ले जाया जा रहा था। तभी बस पलट गई। आज की अन्य बड़ी खबरें… मराठा आंदोलन: मनोज जरांगे 4 जून से फिर अनशन करेंगे, नौकरियों-शिक्षण संस्थाओं में एडमिशन को लेकर आरक्षण की मांग मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे ने मंगलवार 14 मई को कहा कि 4 जून से फिर आंदोलन शुरू किया जाएगा। 8 जून को बीड के नारायणगढ़ में एक रैली होगी, जिसमें मराठा समुदाय के लिए सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थाओं में एडमिशन के लिए आरक्षण की मांग की जाएगी। जरांगे ने कहा कि हम हमारे बच्चों के लिए आरक्षण मांग रहे हैं। अभी हमें 10% आरक्षण (आर्थिक रूप से पिछड़े श्रेणी में) मिल रहा है, जो किसी काम का नहीं। हम 4 जून से सुबह 9 बजे से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। तमिलनाडु में दो नाबालिगों का रेप, 3 नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार तमिलनाडु के उडुमलाईपेट्टई में दो नाबालिग लड़कियों के रेप का मामला सामने आया है। एक लड़की की उम्र 17 साल तो दूसरी लड़की 13 साल की है। मामला तब सामने आया कि जब 17 साल की लड़की प्रेग्नेंट हुई और उसने इस बात की जानकारी परिवारवालों को दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में सामने आया कि 17 साल की लड़की स्कूल छोड़ चुकी थी और नौकरी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसकी एक 15 साल के लड़के से दोस्ती हुई। ये लड़का नौकरी दिलाने के बहाने लड़की को अपने दो दोस्तों के पास ले गया। आरोप है कि ये लड़के जनवरी से लड़की के साथ दुष्कर्म कर रहे थे। एक बार ये लड़की 13 साल की बच्ची को भी ले गई थी, आरोपियों ने उसके साथ भी रेप किया। 17 साल की लड़की के जब तीन महीने तक पीरियड्स बंद रहे तो उसने अपनी आंटी को बताया। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। 6 लड़कों के खिलाफ POCSO एक्ट में केस दर्ज किया गया है। दिल्ली में इनकम टैक्स ऑफिस की बिल्डिंग में आग लगी, दम घुटने से एक की मौत दिल्ली में मंगलवार 14 मई को इनकम टैक्स ऑफिस की बिल्डिंग में आग लग गई। इसमें 46 साल के ऑफिस सुपरिंटेंडेंट दम घुटने अचेत हो गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 10 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। 7 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया। बठिंडा में सिख फॉर जस्टिस के 3 सदस्य गिरफ्तार, दिल्ली-पंजाब में खालिस्तानी समर्थक नारे लिखने का आरोप दिल्ली और पंजाब में खालिस्तानी समर्थक नारे लिखने के आरोप में आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि 27 अप्रैल को बठिंडा के जिला प्रशासनिक परिसर और कोर्ट परिसर की दीवारों पर खालिस्तानी समर्थक नारे लिखे गए थे। 9 मई को दिल्ली के झंडेवालान और करोलबाग मेट्रो स्टेशन पर खालिस्तानी समर्थक नारे लिखे गए थे। इसी मामले में बठिंडा ​​​​​काउंटर-इंटेलिजेंस और पुलिस ने SFJ के खिलाफ यह कार्रवाई की है। सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग केस में छठी गिरफ्तारी, आरोपी का लॉरेंस गैंग से कनेक्शन सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल को हुई फायरिंग के मामले में मुंबई पुलिस ने छठे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हरियाणा के फतेहबाद से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक मेंबर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान हरपाल सिंह (37) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि हरपाल ने आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को पैसे दिए और रेकी के लिए कहा था। जम्मू-कश्मीर के 3 जिलों में स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की रेड, टेरर केस को लेकर एक्शन जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग, कुलगाम और शोपियां जिले में स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने मंगलवार (14 मई) सुबह कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि ये कार्रवाई टेरर केस को लेकर की गई है। फिलहाल इन छापों को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। गाजा के रफाह में UN के लिए काम करने वाले भारतीय की मौत, गाड़ी पर हुआ था हमला 7 महीने से चल रहे इजराइल-हमास जंग में संयुक्त राष्ट्र (UN) के लिए काम करने वाले भारतीय की मौत हो गई है। मारे गए भारतीय की पहचान अभी सामने नहीं आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा एवं संरक्षा विभाग (DSS) में तैनात थे। गाजा के रफाह में उनकी गाड़ी हमले की चपेट में आ गई, जिससे उनकी मौत हुई। घटना में एक अन्य कर्मचारी भी घायल हुआ है। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में कार और ट्रक की टक्कर, 6 की मौत उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। सोमवार देर रात को हुए इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कार गाजियाबाद से मुरादाबाद की तरफ जा रही थी। कार जैसे ही अल्लाहबख्शपुर टोल प्लाजा के पास पहुंची अचानक अनियंत्रित हो गई। डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी लेन में आ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पूरी खबर पढ़ें… जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में होटल में देर रात आग लगी, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग में एक होटल में देर रात आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पहुंचीं। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है। फ्रायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है। जांच के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी। गुवाहाटी में इंजीनियर के घर मिला 79 लाख रुपए कैश, विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया असम के गुवाहाटी में एक एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर से विजिलेंस टीम ने छापेमारी के दौरान 79 लाख रुपए कैश बरामद किए है। एंटी करप्शन टीम के अधिकारी ने बताया कि टीम ने इंजीनियर गोस्वामी को गुवाहाटी के हंगेरबारी के धृति प्रवा होटल में 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। इसके बाद गोस्वामी के घर पर छापा मारा गया और कैश मिलने पर गिरफ्तार किया गया।