अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में भारतीय समय के मुताबिक सोमवार रात करीब 1 बजे 4.4 तीव्रता का भूकंप आया है। उस समय अमेरिका में दोपहर के 12:30 बजे थे। US जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक पहले भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई थी, जिसे बाद में घटाकर 4.4 किया गया। भूकंप के चलते सुनामी की कोई वॉर्निंग जारी नहीं की गई है। आज की अन्य प्रमुख खबरें… ग्रीस के एथेन्स शहर में आग लगी, एक व्यक्ति की मौत
ग्रीस की राजधानी एथेंस के उत्तरी उपनगर में भीषण आग लग गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह आग रविवार को एथेंस के उत्तर-पूर्व में लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लेक मैराथन के पास शुरू हुई और माउंट पेंडेली को पार करती हुई राजधानी के उत्तरी उपनगरों तक पहुंच गई। आग में जलकर कई घर और दुकानें खाक हो गए। आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।