कर्नाटक अंजलि अंबिगेरा मर्डर केस में हुबली-धारवाड़ लॉ एंड ऑर्डर डिप्टी कमिश्नर एम राजीव को रविवार (19 मई) को सस्पेंड कर दिया गया है। 15 मई को पड़ोसी गिरीश सावंत (23) ने चाकू से गोदकर अंजिल (20) की हत्या कर दी थी। इससे पहले 18 अप्रैल को नेहा हिरेमथ उसके कॉलेज परिसर में उसके पूर्व सहपाठी फयाज खोडुनाइक ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। ​​​​​​​​​​​​​​ ​​​​​​​तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में निजी फैक्ट्री के डंप यार्ड में आग लगी तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के गुम्मिडिपोंडी में एसआईपीसीओटी (SIPCOT) औद्योगिक एस्टेट एरिया में निजी फैक्ट्री के गार्बेज डंप यार्ड में रविवार (19 मई) की दोपहर आग लग गई। हजारों टन कचरा आग की चपेट में है। इलाके में काला धुआं छाया हुआ है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हैं। आज की अन्य बड़ी खबरें… ईरानी राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग; अजरबैजान से लौट रहे थे, सभी सुरक्षित ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहे हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई है। ईरानी मिडिया IRNA के मुताबिक, हादसा अजरबैजान के साथ सीमा साझा करने वाले ईरानी शहर जोल्फा में हुआ। दरअसल, रईसी अजरबैजान से ईरान लौट रहे थे। IRNA के मुताबिक राष्ट्रपति के काफिले से लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। रईसी समेत सभी सुरक्षित बताए गए हैं। हालांकि, हेलिकॉप्टर की लैंडिंग में गड़बड़ी क्यों आई इसकी वजह सामने नहीं आई है। असम राइफल्स ने 1.86 करोड़ रुपए का 406 किलो गांजा जब्त किया असम राइफल्स ने रविवार (19) मई को कस्टम विभाग के साथ मिलकर 1.86 करोड़ रुपए का 406 किलो गांजा जब्त किया है। सेपाहिजाला जिले के नेउरामुरा ताइबंदल के जंगली एरिया में गांजे को छुपा कर रखा गया था। असम राइफल्स ने कहा कि जब्त किए गए गांजे को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए अगरतला के कस्टम विभाग को सौंपा गया है। ठग सुकेश चंद्रशेखर की जेल बदलने की याचिका, SC ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया ठग सुकेश चंद्रशेखर की जेल से ट्रांसफर करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई सरकार को नोटिस जारी किया है। सुकेश ने दिल्ली की मंडोली जेल से पंजाब और दिल्ली के अलावा किसी और जेल में खुद को ट्रांसफर किए जाने की याचिका दायर की है। सुकेश की याचिका पर जस्टिस बेला त्रिवेदी और जस्टिस पंकज मिथल की बेंच ने सुनवाई की। बेंच ने कहा कि रिट याचिका में लगाए गए आरोपों को ध्यान में रखते हुए रेस्पोंडेंट को नोटिस जारी किया जाए, जो 19 जुलाई 2024 को वापस किया जा सके। चंद्रशेखर की ओर से पेश वकील परमजीत सिंह पटवालिया ने कहा कि याचिकाकर्ता पर अपनी शिकायतें वापस लेने का दबाव बनाने के लिए दो कैमरों से निगरानी में रखा गया है। पुणे में देर रात नाबालिग कार चालक ने बाइक को टक्कर, दो लोगों की मौत महाराष्ट्र के पुणे में लग्जरी कार चला रहे एक नाबालिग ने शनिवार देर रात बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक और यवती की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग देर रात पार्टी करने जा रहा था। इसी दौरान कल्याणीनगर के पास यह घटना हुई। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई की लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कर ली है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। मणिपुर के इंफाल में 3 मजदूरों पर गोलीबारी, 1 मजदूर की मौत मणिपुर के इम्फाल में शनिवार शाम 3 मजदूरों पर गोलीबारी हुई। इसमें 1 मजदूर की मौत और अन्य 2 मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना नाओरेम-थोंग खुमानथेम लीकाई में घटी। जान गंवाने वाले मजदूर की पहचान झारखंड के 41 वर्षीय श्रीराम हंगसदा के रूप में हुई है। वहीं अन्य दो घायल भी झारखंड के ही रहने वाले हैं। तीनों मजदूर कीस्टोन इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड में काम करते हैं। FSL की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। फिलहाल हमलावरों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। तिरूपति रेनिगुंटा नेशनल हाईवे पर बस में आग, सभी पैसेंजर सुरक्षित तिरूपति से श्रीकालाहस्ती जाते समय तिरूपति रेनिगुंटा नेशनल हाईवे पर एक बस में आग लग गई। पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से बस में लगी आग पर काबू पाया। बस पूरी तरह जल गई। हालांकि वक्त रहते बस में सवार सभी पैसेंजर उतर गए थे, जिससे उनकी जान बच गई। साउथ दिल्ली के रेस्टोरेंट में देर रात आग लगी, 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में शनिवार देर रात एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि रात करीब 10 बजकर 10 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। जांच के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी। यूपी के आगरा में 3 जूता कारोबारियों से ठिकानों से 30 करोड़ जब्त, IT ने रेड मारी है यूपी के आगरा में शनिवार (18 मई) को तीन जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी। टीम ने 30 करोड़ कैश और जरूरी दस्तावेज जब्त किए हैं। आस-पास के कई जिलों की टीम जांच में शामिल है। बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई इनकम टैक्स के हेरफेर मामले में हुई है। फिलहाल अभी इस मामले में इनकम टैक्स की तरफ से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। पूरी खबर पढ़ें