चेक रिपब्लिक के पर्डुबिस शहर में एक पैसेंजर ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर हो गई। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह टक्कर स्थानीय समय अनुसार बुधवार को रात 11 बजे हुई। तब पैसेंजर ट्रेन में 300 से ज्यादा लोग सवार थे। यह ट्रेन चेक रिपब्लिक की राजधानी प्राग से यूक्रेन के पश्चिमी शहर चॉप जा रही थी। इसमें कई विदेशी नागरिक भी सवार थे। आज की अन्य बड़ी खबरें… गाजियाबाद में एक फ्लैट में AC ब्लास्ट से लगी आग, परिवार सुरक्षित बाहर निकला गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-एक में गुरुवार सुबह साढ़े 5 बजे एसी में धमाके के बाद एक फ्लैट में आग लग गई। एक फ्लैट का काफी सामान जल गया, जबकि दूसरा फ्लैट चपेट में आने से बाल-बाल बचा। फायर फाइटर्स ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अभी ये पता नहीं चल सका कि AC में ब्लास्ट कैसे हुआ। पढ़ें पूरी खबर… दिल्ली हाई कोर्ट ने अस्पतालों में आग से सुरक्षा को लेकर केजरीवाल सरकार को निर्देश दिए दिल्ली के अस्पतालों में लग रही आग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को बुधवार को सख्त निर्देश जारी किया। कार्यवाहक चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वो युगांश मित्तल की ओर से दायर जनहित याचिका को प्रतिनिधि के तौर पर ले और कानून के तहत उस पर निर्णय ले। हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वो राष्ट्रीय राजधानी में छोटे अस्पतालों और नर्सिंग होम में आग से सुरक्षा को लेकर अनिवार्य मानकों को लागू करने के लिए 4 हफ्ते के भीतर फैसला ले। साथ ही 8 हफ्ते के भीतर एक्शन रिपोर्ट दाखिल करे। ये जनहित याचिका 26 मई को विवेक विहार स्थित बेबी केयर न्यू बोर्न अस्पताल में आग से 7 नवजातों की मौत को लेकर की गई है। पुणे पोर्श एक्सीडेंट केस में नाबालिग के माता-पिता की पुलिस हिरासत 10 जून तक बढ़ी पुणे पोर्श एक्सीडेंट मामले में बुधवार, 5 जून, को जिला कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने आरोपी नाबालिग के ब्लड सैंपल में हेराफेरी करने वाले उसके पिता विशाल अग्रवाल और मां शिवानी अग्रवाल को 10 जून पुलिस की हिरासत में भेज दिया। साथ ही ससून अस्पताल के डॉ श्रीहरि हालनोर, डॉ अजय टावरे और उनके सहयोगी अतुल घाटकांबले को 7 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा है।