जापान के इशिकावा प्रान्त में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई। हालांकि सुनामी का अलर्ट अभी जारी नहीं किया गया है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। इससे पहले 1 अप्रैल को भी जापान में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। उससे पहले जनवरी में जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई थीं। आज की अन्य बड़ी खबरें… जम्मू-कश्मीर के रामनगर के जंगल में आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर जम्मू-कश्मीर के रामनगर के जंगल में रविवार देर रात आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारण का भी अभी पता नहीं चल पाया है। एअर इंडिया की दिल्ली-वैंकूवर फ्लाइट 9 घंटे की देरी से उड़ी, यात्री परेशान हुए एअर इंडिया की दिल्ली-वैंकूवर फ्लाइट एआई 185 को रविवार सुबह साढ़े पांच उड़ान भरनी थी, लेकिन फ्लाइट दोपहर 2.30 बजे पूरे 9 घंटे की देरी के बाद उड़ी। एअर इंडिया ने जानकारी दी की प्लेन में तकनीकी परेशानी आ गई थी। इसके चलते देरी हुई।