टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के फाउंडर और सीईओ अरबपति पावेल ड्यूरोव (39) को 24 अगस्त की शाम पेरिस के बाहर बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, डुरोव अपने निजी जेट से यात्रा कर रहे थे। वे अजरबैजान से उड़ान भरकर बौर्गेट हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। BFMTV के मुताबिक, फ्रांस कस्टम के एंटी फ्रॉड ऑफिस के अधिकारियों ने पावेल को गिरफ्तार किया। उनकी गिरफ्तार के पीछे टेलीग्राम पर मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग्स तस्करी और बाल यौन शोषण से जुड़ा कंटेंट शेयर होने से नहीं रोक पाने को लेकर की गई। पावेल ड्यूरोव के खिलाफ कंटेंट मॉडरेट नहीं पाने के चलते गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे। BFMTV के मुताबिक, गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद से ड्यूरोव ने नियमित रूप से फ्रांस और यूरोप की यात्रा नहीं की थी। आज की अन्य बड़ी खबरें…