मुंबई के गोरेगांव में गुरुवार को 17 साल के लड़के ने SUV से बाइक सवार को कुचल दिया। व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। एसयूवी कार चालक रॉन्ग साइड से आ रहा था। चूंकि आरोपी ड्राइवर नाबालिग है, इसलिए एसयूवी मालिक इकबाल जिवानी (48) और उनके बेटे मोहम्मद फज इकबाल जिवानी (21) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।