मेक्सिको में चुनावी रैली के दौरान स्टेज गिरने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में करीब 50 लोग घायल भी हुए हैं। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक जिस वक्त ये हादसा हुआ, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉर्ज अल्वारेज मिनेज मॉन्टेरी के निकट एक चुनावी सभा में भाषण दे रहे थे। वे इस हादसे में बाल-बाल बच गए। उनकी टीम के कई सदस्य घायल हो गए हैं। मिनेज ने पोस्ट कर बताया कि तेज हवा चलने की वजह से ये हादसा हुआ। आज की अन्य बड़ी खबरें… मुंबई से सटे डोंबिवली के MIDC इलाके में फैक्ट्री में बॉयलर फटने से लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं मुंबई से सटे डोंबिवली के एमआईडीसी में स्थित एक कंपनी में बॉयलर फटने की वजह से तेज धमाका हुआ। इसकी आवाज कई किलो मीटर दूर तक सुनी गई। घटनास्थल पर 4 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं। यह कंपनी एमआईडीसी के फेज टू में स्थित है। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के पूर्व DGP को सरेंडर करने से छूट दी, यौन उत्पीड़न केस में ट्रायल कोर्ट ने दोषी ठहराया था सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के पूर्व DGP राजेश दास को सरेंडर करने से छूट दे दी है। उन्हें महिला पुलिस ऑफिसर से यौन उत्पीड़न मामले में ट्रायल कोर्ट ने दोषी ठहराया था। जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और पंकज मित्तल की बेंच ने तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले की सुनवाई 12 जुलाई को होगी। दास पर फरवरी 2021 में महिला पुलिस ऑफिसर से इलेक्शन ड्यूटी के दौरान यौन उत्पीड़न करने के मामले में जून 2023 में दोषी ठहराया गया था। इसके बाद दास ने मद्रास हाईकोर्ट में सजा और सरेंडर करने के आदेश के खिलाफ याचिका लगाई थी, जो खारिज हो गई थी। इसके बाद दास ने सप्रीम कोर्ट का रुख किया था। बेंगलुरु के 3 फाइव स्टार होटल्स में बम की सूचना, पुलिस और बम स्क्वाड की टीम सर्चिंग कर रही बेंगलुरु के आलीशान ओडेटार होटल समेत 3 बड़े होटलों बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल भेजा गया है। पुलिस और बॉम्ब स्क्वाड की टीम तीनों होटलों में सर्चिंग कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ई-मेल बुधवार दोपहर दो बजे भेजा गया था, लेकिन होटल स्टाफ ने गुरुवार को मेल चेक किया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस और बॉम्ब स्क्वाड को अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुणे में नाव पलटने के हादसे में 5 की मौत, 6 लोग लापता हुए थे; 1 की तलाश अब भी जारी पुणे में मंगलवार देर रात उजनी डैम में नाव पलटने के हादसे में 6 लोगों लापता हुए थे। इनमें से 5 के शव बरामद हो गए हैं। एक लापता शख्स कि तलाश अभी भी जारी है। NDTF और SDRF की टीम अभी भी डैम पर तैनात है। तेलंगाना के निर्मल में प्राइवेट बस पलटी, 15 घायल; 3 गंभीर तेलंगाना के निर्मल जिले में बुधवार देर रात एक बस पलट गई। हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं। वहीं, 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस बस में कुल 40 लोग सवार थे। ये आदिलबाद से हैदराबाद की ओर जा रही थी। प्रज्वल के राजनियक पासपोर्ट को रद्द करने की तैयारी, कर्नाटक सरकार ने विदेश मंत्रालय से मांग की थी कर्नाटक सेक्स स्कैंडल के आरोपी और हासन सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग के लिए कर्नाटक सरकार ने विदेश मंत्रालय को लेटर लिखा था। न्यूज एजेंसी PTI के के सूत्रों के मुताबिक यह लेटर विदेश मंत्रालय को मिल गया है। इस पर कार्रवाई भी की जा रही है। दिल्ली के रोहिणी में तीन मंजिला इमारत में आग, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर; 1 महिला घायल दिल्ली के रोहिणी के एम2के मॉल में बुधवार रात आग लग गई। सूचना मिलने पर 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग से 1 महिला घायल हो गई है। हालांकि, वह गंभीर स्थिति में नहीं है। उनका इलाज चल रहा है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं लगा है। मणिपुर में सेना ने कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी थौबल के तीन कैडरों को पकड़ा भारतीय सेना, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन में मणिपुर के थौबल जिले में कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी (ताईबंगनबा) गुट के तीन सशस्त्र कैडरों को पकड़ा। ऑपरेशन 21 मई को शुरू किया गया था। सुरक्षा बलों ने कैडरों से गोला-बारूद के साथ दो 9MM पिस्तौल भी बरामद किए। देश में कोरोना के नए वैरिएंट के 324 केस मिले
कोरोना के नए वैरिएंट KP2 और KP1 ने भारत में दस्तक दे दी है। पिछले 24 घंटों में देश में KP2 के 290 मामले और KP1 के 34 मामले आए हैं। महाराष्ट्र में KP2 के सबसे ज्यादा 148 मामले आए हैं। भारत से पहले इस वेरिएंट के मामले सिंगापुर में ज्यादा देखने को मिले थे। सिंगापुर में पिछले एक सप्ताह में नए वैरिएंट के 26 हजार मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से दो तिहाई मामले KP1 वैरिएंट से जुड़े हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस वैरिएंट से कोई खतरा नहीं दिख रहा है। दिल्ली HC ने जामिया के प्रो-वाइस-चांसलर की नियुक्ति रद्द कर दी दिल्ली हाईकोर्ट ने 22 मई को जामिया यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस-चांसलर के रूप में प्रोफेसर इकबाल हुसैन की नियुक्ति रद्द कर दी। कोर्ट ने एक हफ्ते के भीतर एक्टिंग VC की नियुक्ति का भी निर्देश दिया। जस्टिस तुषार राव गेडेला ने अपने फैसले में कहा कि इकबाल हुसैन को कानून के अनुसार नियुक्त नहीं किया गया है, इसलिए एक्टिंग VC के रूप में VC ऑफिस में उनकी रेग्युलैरिटी की परमिशन नहीं दी जा सकती है। कोर्ट ने एक हफ्ते के अंदर एक्टिंग VC और 30 दिन में रेग्युलर VC की भर्ती करने का भी निर्देश दिया है।