रूस के शहर सेंट पीटर्सबर्ग के पास नदी में डूबने ने 4 भारतीय छात्रों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारियों को अब तक 1 शव मिला है, जबकि 3 शवों की तलाश की जा रही है। रूस में मौजूद भारतीय दूतावास ने बताया कि वे रूसी अधिकारियों के संपर्क में हैं। सभी शवों को जल्द भारत भेजा जाएगा। 10 मई से अब तक 7 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए 10 मई से लेकर 6 जून तक 7 लाख से ज्यादा लोगों ने केदारनाथ के दर्शन किए हैं। रुद्रप्रयाग डीएम ने बताया कि बीते 28 दिनों में 710698 तीर्थयात्री केदारनाथ आ चुके हैं। ​​​​​​आज की अन्य बड़ी खबरें… संसद भवन में फर्जी आधार कार्ड दिखाकर एंट्री की कोशिश कर रहे 3 युवक पकड़े दिल्ली में 4 जून को पार्लियामेंट हाउस आयरन गेट नंबर 3 पर चेकिंग के दौरान CISF ने 3 मजदूरों कासिम, मोनिस और सोएब को पकड़ा। जो फर्जी आधार दिखाकर प्रवेश पाने की कोशिश कर रहे थे। जांच में पता चला कि उन्हें डी वी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की तरफ से काम पर रखा गया था। सभी 3 मजदूरों को आगे की जांच के लिए संसद मार्ग पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया था। मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। कर्नाटक सैक्स स्कैंडल केस के मुख्य आरोपी प्रजव्ल रेवन्ना की SIT कस्टडी 10 जून तक बढ़ाई गई कर्नाटक सैक्स स्कैंडल केस के मुख्य आरोपी प्रजव्ल रेवन्ना की SIT कस्टडी को 10 जून तक बढ़ाई गई है। बेंगलुरू जिला कोर्ट ने यह निर्देश दिया। इससे पहले उनकी हिरासत को 6 जून तक बढ़ाया गया था। वहीं, रेवन्ना इस बार हासन सीट से लोकसभा चुनाव हार गए हैं। कांग्रेस के एम श्रेयस पटेल को जीत मिली है।