विस्तारा ने शुक्रवार (6 अगस्त) को सुरक्षा कारणों से चलते मुंबई-फ्रैंकफर्ट फ्लाइट यूके27 को तुर्की की ओर डायवर्ट किया। विस्तार ने बताया कि फ्लाइट शाम 7 बजकर 5 मिनट पर एरज़ुरम हवाई अड्डे पर सकुशल लैंड हुई है। एयरलाइन की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि फ्लाइट में क्या दिक्कत आई है। आज की अन्य बड़ी खबरें… ओडिशा में अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, 4000 किलोमीटर की मारक क्षमता ओडिशा के चांदीपुर में शुक्रवार(6 सितंबर) को अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल को इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से सभी टेक्निकल पैरामीटर की जांच करके सफलता पूर्वक लॉन्च किया गया। अग्नि-4 को डिफेन्स रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने विकसित किया है। अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल को 4000 किलोमीटर की दूरी की मारक क्षमता के हिसाब से विकसित किया गया है। यह 20 मीटर लंबी है, जो 1 हजार किलोग्राम का पेलोड ले जा सकती है। भूटान में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया, जान-मान का नुकसान नहीं भूटान में शुक्रवार (6 सितंबर) की रात करीब 8 बजे 4.4 तीव्रता भूकंप आया। ये जमीन से 5 किमी अंदर था। हालांकि, इसके कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। गुजरात के भुज में BSF ने 11 किलो ड्रग्स बरामद किया गुजरात के भुज में BSF ने जखाऊ तट के पास मौजूद आइलैंड से ड्रग्स के 11 पैकेट जब्त किए । इनका वजन 11 किलोग्राम है। बीएसएफ के पीआरओ ने बताया कि जून 2024 से लेकर अबतक बीएसएफ जवानों ने जखाऊ तट से 261 पैकेट बरामद किए हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की ED हिरासत को 3 दिन बढ़ाया राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार(6 सितंबर) को दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान की ED हिरासत को 3 दिन बढ़ा दिया। ED ने कोर्ट से पूछताछ के लिए 10 दिन की हिरासत मांगी थी। ED ने 2 सितंबर को 4 घंटे की पूछताछ के बाद AAP विधायक को अरेस्ट किया था। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 14 कश्मीरी पंडितों ने नामांकन दाखिल किया जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 14 कश्मीरी पंडितों ने नामांकन दाखिल किया है। 14 में से रिकॉर्ड छह कश्मीरी पंडितों ने हब्बा कदल विधानसभा क्षेत्र से पर्चा भरा है। इनका लक्ष्य अपने समुदाय के लोगों की घाटी में वापसी और पुनर्वास सुनिश्चित करना है। हब्बा कदल में 25 सितंबर को दूसरे फेज में वोटिंग होगी। यहां से अशोक कुमार भट्ट ने भाजपा, संजय सराफ ने लोक जन शक्ति पार्टी और संतोष लाबरू ने ऑल अलायंस डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है। अशोक रैना, पणजी डेम्बी और अशोक साहब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। हब्बा कदल पारंपरिक रूप से नेशनल कॉन्फ्रेंस का गढ़ है। यहां 25,000 प्रवासी वोट बैंक है। यहां से केपी रमन मट्टू ने 2002 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीता और मुफ्ती सईद सरकार में मंत्री बने। 2002 के कुल 11 प्रत्याशियों में से नौ कश्मीरी पंडित थे। 2008 में 12 और 2014 में चार कश्मीरी पंडितों ने इस सीट से चुनाव लड़ा था। भाजपा के वीर सराफ, अपनी पार्टी के एम के योगी और निर्दलीय दिलीप पंडिता शंगस-अनंतनाग से चुनाव लड़ेंगे। इस क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं। जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों के लिए 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को 3 फेज में वोटिंग होगी। नतीजे 8 अक्टूबर 2024 को आएंगे। सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है। ABVP 7 सितंबर को DUSU चुनाव के लिए की सिलेक्शन कमेटी की घोषणा करेगी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव के लिए कैंडिडेट्स के सिलेक्शन के लिए 7 सितंबर को कमेटी बनाएगी। ABVP ने कहा कि इस साल कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए किसी महिला चेहरे को चुनने पर विचार करेगा। प्री-कैंपेनिंग के दौरान छात्रों से मिले फीडबैक के आधार पर सिलेक्शन कमेटी कैंडिडेट्स का चुनाव करेगी। DUSU चुनाव 27 सितंबर को होंगे और 28 सितंबर को नतीजे घोषित होंगे। बीजू जनता दल के पूर्व सांसद सुजीत कुमार भाजपा में शामिल, BJD ने पार्टी विरोध गतिविधियों के लिए निकाला था ओडिशा की बीजू जनता दल के पूर्व राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार भाजपा में शामिल हो गए। बीजद ने शुक्रवार को ही सुजीत कुमार को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित किया था। सुजीत ने बाद में राज्यसभा सदस्य से भी इस्तीफा दे दिया। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। शरद गुट के NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ FIR; सरकारी योजनाओं को लेकर लोगों को गुमराह करने का आरोप महाराष्ट्र में शरद गुट के NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनपर मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना और किसानों को लेकर सरकारी योजनाओं के बारे में गलत जानकारी फैलाकर लोगों को गुमराह करने का आरोप है। उनके खिलाफ संभाजीनगर MIDC वालुज पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुंबई की टाइम्स टावर बिल्डिंग में भीषण आग, 5 घंटे मशक्कत के बाद लपटें बुझीं मुंबई के लोअर परेल इलाके के कमला मिल्स कंपाउंड स्थित 14 मंजिला टाइम्स टावर बिल्डिंग में आग लग गई। घटना शुक्रवार सुबह 6:30 बजे की है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब 5 घंटे मशक्कत के बाद सुबह 11.55 बजे आग पर काबू पा लिया गया। इससे पहले, 29 दिसंबर 2017 को कमला मिल्स कंपाउंड में एक रेस्टोरेंट में आग लग गई थी। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी। करीब 55 लोग घायल हो गए थे। कमला मिल्स एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स है। इसमें लगभग 34 रेस्टोरेंट, बार और कई कंपनियों के दफ्तर हैं। पूरी खबर पढ़ें… TDP नेता ने अपनी ही पार्टी के विधायक पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए, MLA सस्पेंड आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी की एक महिला नेता ने अपने ही पार्टी के विधायक पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। नेता ने तिरुपति में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चित्तूर जिले के सत्यवेदु विधानसभा क्षेत्र के विधायक कोनेटी आदिमुलम ने होटल में उनके साथ यौन उत्पीड़न किया। इसके बाद TDP के प्रदेश अध्यक्ष पल्ला श्रीनिवास राव ने कहा- विधायक को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है। एक-दो दिन में आगे की कार्रवाई की जाएगी। भाजपा की जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे फेज के लिए स्टार कैंपेनर की लिस्ट, मोदी-योगी और स्मृति इरानी का नाम भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए स्टार कैंपेनेर की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 40 लोगों का नाम है। लिस्ट में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी का भी नाम है।