1995 पुरुलिया केस के आरोपी नील्स होल्क को डेनमार्क की एक अदालत ने भारत भेजने से मना कर दिया है। भारत ने नील्स होल्क के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया था। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। 17 दिसंबर, 1995 की रात को, एक लतावियन एंटोनोव एएन-26 विमान ने इंडियन एयर स्पेस में उड़ान भरी। विमान ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के जौपुर गांव के ऊपर हथियारों का एक जखीरा गिराया। यह खेप कथित तौर पर पश्चिम बंगाल के एक विद्रोही समूह के लिए थी। नील्स होल्क इस ऑपरेशन का मास्टरमाइंड था। आज की अन्य बड़ी खबरें… हरियाणा चुनाव को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म; इसमें पीएम मोदी, अमित शाह मौजूद हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली भाजपा हेडक्वार्टर्स में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई। इसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी शामिल हुए। राज्य में एक अक्टूबर को एक चरण में चुनाव होना है। नतीजे 4 अक्टूबर को आने हैं। हालांकि हरियाणा चुनाव की तारीख 6 दिन पहले या 6 दिन बाद की जा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा में 28 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर के बीच पांच दिन छुटि्टयां हैं। भाजपा और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने चुनाव आयोग को चिट्ठी भेजकर छुटि्टयों और बिश्नोई समाज के धार्मिक कार्यक्रम का हवाला देकर तारीख बदलने की मांग की थी, जिस पर चुनाव आयोग विचार कर रहा है। पूर्व सुप्रीम कोर्ट वकील अब्दुल गफूर नूरानी का मुंबई में निधन, 93 साल की उम्र में आखिरी सांस ली पूर्व सुप्रीम कोर्ट वकील और विद्वान अब्दुल गफूर नूरानी का आज मुंबई में निधन हो गया। वे 93 वर्ष के थे। वे देश के बेहतरीन कानूनी विद्वानों और राजनीतिक टिप्पणीकारों में से एक थे। उन्होंने कई किताबें लिखी थीं, जिनमें द कश्मीर क्वेश्चन, बदरुद्दीन तैयबजी, मंत्रियों की दुराचरण, ब्रेज़नेव की एशियाई सुरक्षा योजना, द प्रेसिडेंशियल सिस्टम, द ट्रायल ऑफ भगत सिंह, और कांस्टीट्यूशनल क्वेश्चन्स इन इंडिया शामिल हैं। चंपाई की जगह घाटशीला से JMM विधायक रामदास सोरेन को मंत्री बनाया, कल शपथ लेंगे चंपाई सोरेन के JMM छोड़ने के एक दिन बाद ही झारखंड कैबिनेट में उनकी जगह घाटशीला से JMM विधायक रामदास सोरेन को मंत्री बनाया जा रहा है। रामदास कल सुबह 11 बजे शपथ लेंगे। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- शशि थरूर के खिलाफ आपराधिक मानहानि केस रद्द नहीं होगा; कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी को बिच्छू कहा था दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना बिच्छू से करने वाले बयान को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला रद्द करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि इस स्तर पर कार्यवाही रद्द करने का कोई आधार नहीं बनता है। जस्टिस अनूप कुमार मेंदीरत्ता ने कार्यवाही पर रोक लगाने वाले अपने अंतरिम आदेश को रद्द कर दिया। साथ ही सभी पक्षों को 10 सितंबर को निचली अदालत में पेश होने का आदेश दिया। वाईएसआर जगन की पार्टी के 2 राज्यसभा सांसदों का इस्तीफा, TDP में शामिल हो सकते हैं वाईएसआर जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP के 2 राज्यसभा सांसदों ने गुरुवार (29 अगस्त) को पार्टी और संसद से इस्तीफा दे दिया। मोपीदेवी वेंकटरमण और बेदा मस्तान राव ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को अपना इस्तीफा सौंपा। आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद YSRCP को यह बड़ा झटका है। दोनों नेताओं की चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP मे शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इन सांसदों के जाने के बाद,YSRCP के पास राज्य सभा में 9 और लोकसभा में 4 सांसद रह जाएंगे। दिल्ली के जगतपुरी में क्लस्टर बस में आग लगी, 50 यात्री सवार थे; कोई हताहत नहीं दिल्ली के जगतपुरी इलाके में गुरुवार को करीब 50 यात्रियों को ले जा रही एक क्लस्टर बस में आग लग गई। कुछ मिनटों में बस पूरी तरह जल गई। घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। सभी को समय रहते बाहर निकाल लिया गया था। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बस सिर्फ साढ़े चार साल पुरानी थी। नई बस में आग लगना चिंता की बात है। अधिकारियों ने बताया कि आग पिछले हिस्से से लगी थी। चालक और कंडक्टर ने इसे बुझाने की कोशिश की, लेकिन यह फैलती चली गई। दिल्ली फायर सर्विस के स्टेशन ऑफिसर अनूप सिंह ने बताया कि घटना के बारे में सुबह करीब 9.40 बजे फोन आया। तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। बस के एयर कंडीशनिंग सिस्टम में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है। पुलिस के अनुसार, बस केंद्रीय सचिवालय से सीमापुरी जाने वाली रूट 340 पर चल रही थी। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड (DIMTS) क्लस्टर बसों की निगरानी और प्रबंधन करता है। हरियाणा में चुनाव तारीख बदलने के आसार नहीं, तय तारीख 1 अक्टूबर को ही वोटिंग; EC ने तैयारियों के आदेश दिए हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव के आसार नहीं है। इलेक्शन कमीशन ने 1 अक्टूबर को वोटिंग के लिए तैयारियां करने के आदेश दिए हैं। भाजपा ने वोटिंग डेट से पहले और बाद में छुट्टियों का हवाला देते हुए तारीख बदलने की मांग की थी। भाजपा ने तर्क दिया था कि लंबी छुट्टियों के कारण लोग घूमने जा सकते हैं। ऐसे में मतदान प्रतिशत कम रह सकता है। इनेलो ने भी इसका समर्थन किया था। चुनाव की तारीख बदलने की मांग पर चुनाव आयोग ने कहा था कि वह इस मुद्दे पर प्रदेश की अन्य पार्टियों की भी राय जानना चाहता है। अगर सभी पार्टियां इस पर सहमत होती हैं तो बदलाव किया जा सकता है। पूरी खबर पढ़ें… छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और कांकेर बॉर्डर पर अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुबह 8 बजे से दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है। 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। वहीं, बीजापुर में सड़क हादसे में एक ASI की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में दो मंजिला मकान की छत गिरी, तीन महिलाओं की मौत उत्तर प्रदेश के मैनपुरी स्थित इब्राहिमपुर गांव में गुरुवार (29 अगस्त) को दो मंजिला मकान की छत गिर गई। हादसे में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई। घटना को लेकर और जानकारी आना बाकी है। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कर्मचारी की हत्या, आरोपी ने पत्नी से अवैध संबंध के शक में चाकू मारा कर्नाटक के बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार (28 अगस्त) को एक कर्मचारी की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रामकृष्ण रमेश (45) के रूप में हुई। वह एयरपोर्ट पर ट्रॉली खींचने का काम करता था। पुलिस ने बताया कि रामकृष्ण BMTC बस से एयरपोर्ट पहुंचा था। तभी रमेश नाम के व्यक्ति से उसका झगड़ा हुआ। रमेश ने चाकू निकाला और उस पर वार कर दिया। ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, रमेश को शक था कि उसकी पत्नी का रामकृष्ण के साथ अवैध संबंध है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 3 आतंकी ढेर; राजौरी में सर्च जारी, कल मुठभेड़ हुई थी जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। इनमें दो माछिल और एक तंगधार में ढेर हुए हैं। सेना ने बताया कि हमें आतंकियों के घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिली थी। 28-29 अगस्त की देर रात खराब मौसम के बीच संदिग्ध गतिविधि देखी गई। इसके बाद सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया। फिर फायरिंग शुरू हो गई। दूसरी तरफ, राजौरी में भी सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। यहां 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। राजौरी में बुधवार (28 अगस्त) को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। पूरी खबर पढ़ें…