भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने रविवार को पुरी के जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार का टेक्निकल सर्वे पूरा किया। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर अरबिंद पाधी ने बताया कि रत्न भंडार के अंदर कोई गुप्त कमरा या सुरंग है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए टेक्निकल सर्वे का दूसरा फेज तीन दिन (21 से 23 सितंबर) के चलना था, लेकिन इसे दो दिन में ही पूरा कर लिया गया है। SJTA ने खजाने के सर्वेक्षण के दौरान दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक भक्तों को देवताओं के दर्शन से रोक था। आज की अन्य बड़ी खबरें… अजमेर में अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत; गाड़ियों में तोड़फोड़, जेसीबी को आग लगाई राजस्थान के अजमेर में हॉस्टल के सामने दुकान निर्माण को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। गाड़ियों में भरकर पहुंचे बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। लोगों को गाड़ियों से कुचलने की कोशिश की गई। फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। दहशत के चलते बाजार बंद हो गए। लोगों ने बदमाशों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की और एक जेसीबी को आग लगा दी। डीएसपी ग्रामीण सत्यनारायण यादव ने बताया- गोली लगने से रूपनगढ़ निवासी शकील लंगा (25) की मौत हुई है, जबकि नारायण (32) पुत्र नानूराम घायल हुआ है। उसे किशनगढ़ से अजमेर रेफर किया गया है। घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। घटना स्थल पर फोर्स तैनात है। पूरी खबर यहां पढ़ें… वक्फ बिल संशोधन पर संसदीय पैनल को 1.2 करोड़ से ज्यादा ई-मेल और रिटन लेटर मिले वक्फ बिल में संशोधन के लिए की जांच कर रहे संसदीय पैनल को ई-मेल और रिटन लेटर के जरिए 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा सुझाव मिल चुके हैं। कमेटी के चेयरमैन जगदंबिका पाल ने लोकसभा स्पीकर से मुलाकात कर इन ई-मेल और लिखित पत्रों को अध्ययन करने का समय मांगा है। इन्हें भी रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए और अधिकारियों की डिमांड भी की। पिछले महीने कमेटी ने आम जनता, गैर सरकारी संगठनों, विशेषज्ञों, हितधारकों और संस्थाओं से बिल पर लिखित सुझाव मांगे थे। चाइल्ड पोर्न देखना अपराध है या नहीं, सुप्रीम कोर्ट सोमवार को फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट सोमवार 23 सितंबर को मद्रास हाईकोर्ट की उस याचिका पर फैसला सुनाएगा, जिसमें कहा गया है कि चाइल्ड पोर्न डाउनलोड करना और देखना POCSO कानून और IT एक्ट के तहत अपराध नहीं है। मामला CJI चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की बेंच सुनवाई के लिए पहुंचा था। दरअसल, 11 जनवरी को मद्रास हाईकोर्ट ने 28 साल के के शख्स के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द कर दिया था, जिस पर अपने मोबाइल फोन पर बच्चों से जुड़ी पोर्न वीडियो डाउनलोड करने का आरोप था। हाईकोर्ट ने यह भी कहा था कि आजकल बच्चे पोर्नोग्राफी देखने के गंभीर मुद्दे से जूझ रहे हैं। उन्हें सजा देने के बजाय, उन्हें एजुकेट करने के लिए समाज को मैच्योर होना चाहिए। इस फैसले के बाद फरीदाबाद के NGO जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन अलायंस और नई दिल्ली के NGO बचपन बचाओ आंदोलन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। 12 अगस्त की सुनवाई में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। महाराष्ट्र चुनाव में महा विकास अघाड़ी के लिए प्रचार करेंगे सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को यहां शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और कहा कि वे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी के लिए प्रचार करेंगे। मीडिया से बात करते हुए मलिक ने कहा कि विधानसभा चुनाव में MVA की जीत होगी, और भाजपा का सफाया हो जाएगा। उन्होंने एमवीए के सहयोगियों शिवसेना (UBT), कांग्रेस और शरद पवार की NCP (SP) को सलाह दी कि एडजस्टमेंट करें और विधानसभा चुनावों के लिए एकजुट रहें। मलिक ने उद्धव ठाकरे से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की। मलिक ने कहा – भाजपा को न केवल बड़ा झटका लगेगा, बल्कि महाराष्ट्र से उसका सफाया हो जाएगा। इस चुनाव में उद्धव ठाकरे सबसे अहम रोल निभाएंगे। मैंने एमवीए को अपना पूरा समर्थन दिया है। मैं इसके लिए प्रचार भी करूंगा। ईरान की कोयला खदान में मीथेन गैस लीक हुई, 51 लोगों की मौत, 20 घायल ईरान के खुरासान प्रांत में रविवार को एक कोयला खदान में गैस विस्फोट हो गया। हादसे में 51 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 घायल हैं। हादसा खदान में मीथेन गैस लीक होने की वजह से हुआ। इस दौरान वहां 69 लोग मौजूद थे। ईरान के स्टेट मीडिया IRNA की रिपोर्ट के मुताबिक, रेस्क्यू वर्कर्स बचे हुए लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं। असम में स्वतंत्रता दिवस पर 24 बम लगाने वाले मामले में ULFA (I) के 15 मेंबर गिरफ्तार असम पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 3 महिलाएं है। सभी ULFA (I) संगठन से हैं। उन लोगों ने 15 अगस्त को असम में 24 ठिकानों पर बम लगाए थे। इनकी प्लानिंग सीरियल बम ब्लास्ट की थी। केंद्र सरकार ने इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। असम पुलिस PRO प्रणबज्योति गोस्वामी ने बताया कि इन सभी की गिरफ्तारी NIA की सहायता से की गई है। असम पुलिस ने एनआईए के टेक्निकल सपोर्ट से राज्य के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की और शनिवार रात 15 लोगों को गिरफ्तार किया। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LoC पर पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार, पकड़े जाने पर बोला- अनजाने में बॉर्डर पार की जम्मू-कश्मीर में पुंछ के मेंढर सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर निगरानी कर रहे सेना के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। रविवार को पकड़े गए इस घुसपैठिए का नाम हसम शहजाद है। शहजाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के तारिनोत गांव का है। वह मेंढर के कृष्णा घाटी सेक्टर से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश में था। पेट्रोलिंग टीम को भारतीय क्षेत्र में 100 मीटर अंदर ब्रावो चेक पोस्ट के पास शहजाद छिपा हुआ मिला। शहजाद के पास से 1800 रुपए पाकिस्तानी करंसी, एक पहचान पत्र और दो सिम कार्ड भी मिले। पूछताछ में शहजाद ने बताया कि वह अनजाने में LoC पार कर गया था। आरएसपुरा में बॉर्डर पर घुसैपठ की कोशिश नाकाम; BSF ने गोला-बारूद बरामद किया BSF ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा में बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया जवानों को हथियार और गोला-बारूद बरामद भी मिले हैं। BSF के मुताबिक शनिवार और रविवार की रात जवानों ने अंधेरे का फायदा उठाकर सीमा पार से आ रहे घुसपैठिए की संदिग्ध हरकत देखी। जवानों ने लाइट मशीनगन से फायरिंग की, जिसमें आतंकी हथियार छोड़कर भाग गया। आज सुबह इलाके की तलाशी ली गई, जिसमें एक AK असॉल्ट राइफल, दो मैगजीन, 17 राउंड और दो पिस्तौल, चार मैगजीन, 20 राउंड बरामद किए गए। बिहार में मुजफ्फरपुर जंक्शन के पास मुजफ्फरपुर-पुणे एक्सप्रेस का इंजन बेपटरी, बिना सिग्नल मिने इंजन आगे बढ़ाया था बिहार में मुजफ्फरपुर जंक्शन के पास शनिवार रात करीब 8.31 बजे मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। इंजन के 6 चक्के पटरी से उतर गए थे। जिसके कारण 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ‎एक्सप्रेस जंक्शन से रात 9.15 के बदले 10.16‎ बजे रवाना हुई। बताया जा रहा कि इंजन पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन के साथ आया था। इस ट्रेन के रैक शाम में प्लेटफार्म 4 पर लगा दिया गया। वहां से वापस इंजन को मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन से जोड़ना था। इंजन सैलून साइडिंग से चंद्रालोक चौक की ओर बढ़ा। इसी दाैरान ‎भागलपुर-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी जंक्शन पर आ रही थी। इस कारण इंजन काे सिग्नल नहीं दिया‎ गया। लोकपाल सेबी प्रमुख के खिलाफ महुआ मोइत्रा की शिकायत पर प्राइमरी एक्शन को तैयार नहीं लोकपाल ने लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा की शिकायत पर सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच के खिलाफ प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन के लिए सहमति नहीं दी है। लोकपाल की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि शिकायतें केवल हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर आधारित हैं, जो उसे यह मानने के लिए प्रेरित नहीं करती हैं कि प्रारंभिक जांच की जरूरत है। लोकपाल ने दोनों शिकायतों को एडीशनल फैक्ट्स देते हुए हलफनामा दाखिल करने को कहा है। मामले पर अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी। TMC सांसद ने 13 सितंबर को माधबी पुरी बुच के खिलाफ लोकपाल में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि ऐसे लेन-देन की व्यवस्था से राष्ट्रीय हितों को खतरा हो सकता है। कांग्रेस ने शुभंकर सरकार को बंगाल का प्रदेश अध्यक्ष बनाया, अधीर रंजन चौधरी की जगह लेंगे कांग्रेस ने शुभंकर सरकार को पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी ने अधीर रंजन चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार रात इसका आदेश जारी किया। कांग्रेस के आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘शुभंकर सरकार को तत्काल प्रभाव से पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्हें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव पद से मुक्त कर दिया गया है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर अधीर रंजन चौधरी के काम की सराहना करती है। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव; 12 अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के अनूपपुर में ओरिएंट पेपर मिल की सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। इससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और उल्टी की शिकायत होने लगी। गैस रिसाव से कंपनी के कर्मचारी समेत आसपास रहने वाले करीब 60 से 70 लोग प्रभावित हुए हैं। 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो की हालात गंभीर है। घटना शनिवार करीब 8 बजे की है।