विदेश मंत्रालय और न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) के बीच नेपाल का मुनाल सैटेलाइट लॉन्च करने के लिए 10 अगस्त को एक MoU साइन हुए। इसी साल जनवरी में विदेश मंत्री एस जयशंकर की नेपाल यात्रा के दौरान NSIL और नेपाल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अकादमी (NAST) के बीच इसके लॉन्चिंग के लिए समझौता हुआ था। NSIL इसरो की वाणिज्यिक शाखा है। मुनाल सैटेलाइट को नेपाल में NAST ने विकसित किया है। नेपाली स्पेस स्टार्टअप अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठान नेपाल (APN) ने इस सैटेलाइट के डिजाइन और निर्माण में नेपाली स्टूडेंट्स की मदद की है। इसका उपयोग धरती की सतह पर वनस्पति घनत्व का डेटाबेस बनाने में किया जाएगा। जल्द ही इसे NSIL के पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) से लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। आज की अन्य बड़ी खबरें… उद्धव ठाकरे के काफिले पर गोबर फेंका गया, एक दिन पहले राज ठाकरे के काफिले पर हमला हुआ था महाराष्ट्र के ठाणे में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान उद्धव के गाड़ियों के काफिले पर गोबर फेंका गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने 50 मनसे कार्यकरताओ को हिरासत में ले लिया है। दरअसल, एक दिन पहले 9 अगस्त को बीड में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे के काफिले पर हमला किया था। इसी का बदला लेने के लिए उनके समर्थकों ने उद्धव पर हमला करने की कोशिश की। NCB ने महाराष्ट्र के ठाणे में ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया; 75 KG गांजा बरामद, 6 गिरफ्तार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई ने ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में चल रहे एक इंटरस्टेट ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया। एक कार की तलाशी में कोडीन सिरप की करीब 4800 बोतलें और 75 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। कार से ट्रैवल बैग, ट्रॉली बैग और बोरियों से कुल 75 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। 1.18 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की गई है। सीनियर IAS अधिकारी टी वी सोमनाथन भारत के कैबिनेट सचिव चुने गए, 2 साल रहेगा कार्यकाल केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सीनियर IAS अधिकारी टी वी सोमनाथन को भारत का कैबिनेट सचिव नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल दो साल होगा, जो 30 अगस्त से शुरू होगा।
JK एलजी मनोज सिन्हा ने रियासी आतंकी हमले के शहीद की पत्नी को नौकरी दी JK के एलजी मनोज सिन्हा ने शनिवार (10 अगस्त) को रियासी आतंकी हमले के शहीद की पत्नी को नौकरी दी। शहीद बस ड्राइवर विजय कुमार की पत्नी रेनू वर्मा को राजभवन में नियुक्ति पत्र दिया गया। इस दौरान एलजी सिन्हा ने हमले की निंदा की और कहा कि जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। दरअसल, 9 जून को जम्मू-कश्मीर में शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर 2 आतंकियों ने गोलीबारी की। ड्राइवर को गोली लगने पर 53 सीटर बस खाई में गिर गई। घटना में 9 लोगों की मौत हुई और 41 लोग घायल हुए थे। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सिक्योरिटी फोर्सेज के बीच मुठभेड़ जारी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सिक्योरिटी फोर्सेज और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। माना जा रहा है कि आतंकी डोडा से अनंतनाग के इलाके में घुसे हैं। ऑपरेशन जिले के कोकरनाग टाउन में चल रहा है। पुलिस और सिक्योरिटी फोर्सेज की एक ज्वाइंट टीम खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन कर रही थी। तभी इलाके में छिपे हुए आतंकियों ने टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद से मुठभेड़ जारी है। पूरी खबर पढ़ें … दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 इलाके की बिल्डिंग में आग लगी, रेस्क्यू जारी दिल्ली में शनिवार (10 अगस्त) को मयूर विहार फेज-3 इलाके की एक बिल्डिंग में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है। आग पर काबू पाने की कोशिश और लोगों का रेस्क्यू जारी है। हालांकि, अभी तक किसी के आहत होने की कोई खबर नहीं है। दिल्ली AIIMS का सर्वर डाउन, ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित; ऑफ लाइन मोड में पर्चे बन रहे दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का सर्वर शनिवार (10 अगस्त) सुबह से डाउन है। ऑनलाइन सेवाएं बाधित होने से मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है।अस्पताल में फिलहाल ऑफ लाइन मोड में मरीजों की पर्ची बनाई जा रही है। पिछले साल 6 जून को दिल्ली AIIMS में साइबर अटैक की कोशिश की गई थी। इसके कारण सर्वर डाउन हुआ था। AIIMS ने बताया कि उन्हें साइबर सिक्योरिटी सिस्टम की तरफ से मैलवेयर अटैक का पता चला था। हालांकि, साइबर अटैक की इस कोशिश को पूरी तरह से विफल कर दिया गया। इससे पहले 23 नवंबर, 2022 में दिल्ली AIIMS पर साइबर अटैक हुआ था। इसके कारण करीब 15 दिनों तक ऑनलाइन सेवाएं ठप रहीं। AIIMS दिल्ली का सर्वर हैक करने वालों ने 200 करोड़ रुपए की डिमांड की थी। गाजियाबाद में बांग्लादेशी बताकर झुग्गी-झोपड़ियां तोड़ीं,हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडों से पीटा उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एक मैदान में झुग्गी-झोपड़ियों पर धावा बोल दिया। वहां रहने वाले लोगों को बांग्लादेशी बताकर लाठी-डंडों से पीटा। उनकी झोपड़ियां तोड़कर तहस-नहस कर दीं और कुछ सामान में आग लगा दी। हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र उर्फ पिंकी चौधरी ने कहा- कविनगर क्षेत्र के एक मैदान में करीब 12-15 झुग्गी-झोपड़ियां थीं। हमें काफी समय से इनपुट मिल रहा था कि इनमें रहने वाले लोग बांग्लादेशी हैं। हमने सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि बांग्लादेश में हिंदू परिवारों पर अत्याचार बंद हो, वरना भारत में रहने वाले बांग्लादेशियों से वैसा ही सलूक करेंगे। पढ़ें पूरी खबर… जम्मू-कश्मीर की कठुआ पुलिस ने 4 आतंकियों के स्केच जारी किए, सभी पर 5-5 लाख का इनाम जम्मू-कश्मीर की कठुआ पुलिस ने शनिवार (10 अगस्त) को 4 आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। पुलिस के मुताबिक, इन आतंकियों को आखिरी बार मल्हार, बानी और सोजधार के में देखा गया था। हर आतंकी पर 5 लाख का इनाम रखा गया है। ये चारों आतंकी 8 जुलाई को मचेड़ी और 11 जून को चटरगला आतंकी हमले में शामिल थे। इन हमलों में सेना के 5 जवान शहीद और 5 जवान घायल हुए थे। छत्तीसगढ़ में हाथी ने 4 लोगों को कुचलकर मारा, मरने वालों में एक ही परिवार के 3 लोग छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक दंतैल हाथी ने शुक्रवार रात चार लोगों को कुचलकर मार डाला। मरने वालों में बच्चा समेत एक ही परिवार के 3 लोग शामिल हैं। पूरा मामला बगीचा नगर पंचायत के गम्हरिया का है। सूचना के मुताबिक अंधेरे में देर रात 12 बजे हाथी ने हमला किया। घर में सो रहे बाप-बेटी और चाचा को हाथी ने पटक पटककर मारा है। आवाज सुनकर पड़ोस का एक युवक बाहर निकला उस पर भी हाथी ने हमला कर मार डाला। मृतकों में पिता रामकेश्वर सोनी (35), बेटी रवीता सोनी (9), चाचा अजय सोनी (25), पड़ोसी अश्विन कुजूर (28) हैं। पूरी खबर पढ़ें पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल विजेता हॉकी टीम भारत वापस लौटी, एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम शनिवार (10 अगस्त) की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट पर पूरी टीम का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर कई खिलाड़ी ढोल-नगाड़ों के साथ डांस करते भी नजर आए। यह ओलिंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का लगातार दूसरा ब्रॉन्ज मेडल है। पूरी खबर पढ़ें… दिल्ली शराब नीति घोटाला: के कविता की जमानत याचिका पर 12 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई दिल्ली शराब घोटाले में BRS नेता कविता की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार (12 अगस्त) को सुनवाई करेगा। के कविता ने CBI और ED के केस में अपनी जमानत याचिका खारिज करने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। के. कविता तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। ED ने उन्हें 15 मार्च 2023 को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तिमोर लेस्ते की राजधानी डिली पहुंचीं, हेड ऑफ स्टेट गेस्ट बनने वाली पहली भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार (10 अगस्त) को तीन देशों की यात्रा के आखिरी चरण में तिमोर लेस्ते की राजधानी डिली पहुंचीं। यहां राष्ट्रपति जोस रामोस होर्ता ने एयरपोर्ट पर विशेष समारोह में उनका स्वागत किया। वे हेड ऑफ स्टेट लेवल गेस्ट के रूप में तिमोर लेस्ते जाने वाली पहली भारतीय हैं। तेलंगाना में निगम अधिकारी के घर से 3 करोड़ कैश और 51 तोला सोना बरामद, बेड के नीचे कॉर्टन में छिपाए थे पैसे तेलंगाना के निजामाबाद में एक नगर निगम अधिकारी के घर एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी में 3 करोड़ कैश और 51 तोला (595 ग्राम) सोना बरामद किया गया है। निगम अधिकारी दसरि नरेंद्र ने कैश को बिस्तर के नीचे कार्टन बॉक्स में छिपा कर रखा था। ACB अधिकारियों ने बताया कि अब तक कुल 6 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी हैं। दसरि नरेंद्र की नियुक्ति पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा के आधार पर की गई थी। मणिपुर के कैंपों में छह हजार से ज्यादा बच्चे मणिपुर में हिंसा के बाद शरणार्थी कैंपों में 6 साल तक के 6,164 बच्चे व 232 गर्भवती महिलाएं रह रही हैं। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लोकसभा में बताया कि इन्हें करीबी आंगनवाड़ी केंद्रों से जोड़ा गया है। राज्य में पिछले साल मई में हिंसा के दौरान 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे।