हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा हुआ है। कई एक्ट्रेसेस जाने-माने मेकर्स और एक्टर्स के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगा रही हैं। इसी बीच एक जूनियर आर्टिस्ट ने मलयालम एक्टर बाबूराज पर सेक्शुअली एब्यूज करने के आरोप लगाए हैं। AMMA के जॉइंट सेक्रेटरी भी हैं बाबूराज
बाबूराज पर यह आरोप वेटरन मलयालम एक्टर सिद्दीकी के AMMA के महासचिव पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद लगे। सिद्दीकी पर भी एक मलयाली एक्ट्रेस ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। बाबूराज मलायलम एक्टर होने के साथ ही एसोशिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के जॉइंट सेक्रेटरी (संयुक्त सचिव) भी हैं। जूनियर आर्टिस्ट बोलीं- उन्होंने मुझे बहाने से घर बुलाया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्टिस्ट ने कहा कि बाबूराज ने उन्हें 2019 में अपने केरल स्थित घर पर बुलाया और वहां उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। आर्टिस्ट ने कहा- ‘बाबूराज ने मुझे फिल्म में कास्ट करने के बहाने बुलाया था। उन्होंने कहा था कि घर पर एक मीटिंग है जिसमें डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर भी मौजूद रहेंगे।’ आपत्तिजनक मैसेज भेजा करते थे
आर्टिस्ट ने आगे बताया, ‘जब मैं उनके घर पहुंची तो वो वहां अकेले थे। उन्होंने मुझे एक कमरे में भेजा और कहा कि इंतजार करो बाकी लोग आ रहे हैं। फिर कुछ देर बाद वो कमरे में आए और मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। इसके बाद मैं उनके घर से भाग गईं और दोबारा एक्टर से कभी नहीं मिलीं पर इसके बावजूद भी वो मुझे सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज भेजा करते थे।’ जूनियर आर्टिस्ट ने बाबूराव पर यह भी आरोप लगाया है कि वो कई और महिलाओं से बुरा बर्ताव करते हैं। एक्टर बोले- पता था इस तरह के आरोप लगाए जाएंगे
वहीं बाबूराज ने आर्टिस्ट के इन भी आरोपों को नकाराते हुए कहा कि हेमा कमेट की रिपोर्ट सामने आने के बाद उन्हें आशंका थी कि उन पर आरोप लगाए जाएंगे।