हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई जानी-मानी एक्ट्रेसेस खुलकर अपने साथ हुए सेक्शुअल हैरेसमेंट के मामलों का जिक्र कर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस गीता विजयन और श्रीदेविका ने भी डायरेक्टर तुलसीदास पर फिल्म शूटिंग के दौरान सेक्शुअल हैरेसमेंट करने का आरोप लगाया है। 1991 में किया था शोषण
एक्ट्रेस गीता ने कहा कि डायरेक्टर ने साल 1991 में फिल्म ‘चन्चट्टम’ की शूटिंग के दौरान उनका शोषण किया था। एक्ट्रेस के मुताबिक, डायरेक्टर ने बार-बार उनके होटल का दरवाया खटखटाया था। जब गीता ने उनका विरोध किया तो बदला लेने के लिए डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म सेट पर सीन समझाने से इंकार कर दिया था। श्रीदेविका ने भी लगाए ऐसे ही आरोप
इसी तरह एक्ट्रेस श्रीदेविका ने भी डायरेक्टर तुलसीदास पर देर रात होटल का दरवाजा खटखटाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘अवन चंडियुडे मकन’ की शूटिंग के दौरान तुलसीदास ने उन्हें खूब परेशान किया। वो होटल रिसेप्शन से उनका रूम नंबर पूछकर रोज देर रात उनका दरवाजा खटखटाते थे। एक्ट्रेस ने AMMA में की थी शिकायत
जब श्रीदेविका की मां ने यह बात उनके साथ एक्टर को बताई तो उन्होंने अपने कमरे बदल लिए। इसके बाद डायरेक्टर ने गुस्से में फिल्म से एक्ट्रेस के सीन और डायलॉग्स काट दिए थे। बाद में श्रीदेविका ने AMMA में इसकी शिकायत की थी पर डायरेक्टर के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया। डायरेक्टर बोले- सेट पर माहौल खुशनुमा था
वहीं इन आरोपों को नकारते हुए तुलसीदास ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। सभी खुशनुमा माहौल में थे। मुझे अच्छे से पता है कि वो मुझ पर इस तरह के आरोप क्यों लगा रही हैं।’ एक्ट्रेस मीनू ने भी लगाए चार को-एक्टर्स पर आरोप
सोमवार को एक्टर मीनू मुनीर ने भी मुकेश, मनियांपिल्ला राजू, इदावेला बाबू और जयसूर्या जैसे एक्टर्स पर सेक्शुअल एब्यूज के आराेप लगाए हैं। उन्होंने साल 2013 के इस मामले का जिक्र करते हुए कुछ प्रोडक्शन कंट्रोलर्स का भी इसमें शामिल होने का दावा किया है।