मलयालम इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर जयसूर्या के खिलाफ दूसरी बार FIR दर्ज की गई है। एक एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न को लेकर शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। केरल पुलिस ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, ‘एक्टर जयसूर्या के खिलाफ 354, 354A(A1)(I) 354D IPC के तहत दूसरी FIR तिरुवनंतपुरम में दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता का बयान रिकॉर्ड होने के बाद मामला दर्ज किया गया है।’ इससे पहले एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। मीनू ने आरोप लगाया था कि जयसूर्या ने उनका शारीरिक शोषण किया था। मीनू बोली थीं- जयसूर्या ने बाथरूम में मेरे साथ बदतमीजी करने की कोशिश की
मीनू मुनीर ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा था, ‘मैं एक दिन बाथरूम से बाहर आ रही थी, तभी जयसूर्या ने मुझे पीछे से गले लगा लिया और फिर जबरदस्ती किस करने लगे। इसके कुछ समय बाद एक्टर इडावेलू बाबू ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा रखने की बात कही थी।’ इससे पहले मीनू मुनीर ने अपनी फेसबुक पोस्ट में भी 2013 की घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि फिल्म के सेट पर उनके साथ फिजिकल और वर्बल हैरेसमेंट हुआ था। हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कई एक्ट्रेसेस ने एक्टर्स पर लगाए संगीन आरोप
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कई सालों से महिला कलाकारों के साथ यौन शोषण के आरोप लग रहे थे। इसकी जांच के लिए 2019 में रिटायर्ड जस्टिस हेमा की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। 4 साल बाद 19 अगस्त को हेमा कमेटी ने केरल सरकार को 233 पन्नों की एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कई बड़े कलाकारों द्वारा शोषण किए जाने की बात सामने आई। जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस लगातार कई बड़े एक्टर्स और फिल्ममेकर्स पर आरोप लगा रही हैं।