हाल ही में एक्टर जायद खान ने अपने करियर डाउनफॉल के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मल्टी-स्टारर फिल्मों ने उनके करियर को नुकसान पहुंचाया। ज़ूम को दिए इंटरव्यू में जायद ने कहा, ‘मैंने अपनी स्टारडम को हल्के में लिया और उन लोगों की नहीं सुनी जिन्होंने मुझे सिंगल-हीरो फिल्मों में काम करने की सलाह दी थी। जब आप मार्केट में होते हैं, तो आपको साबित करना होता है कि आप एक फिल्म को अपने कंधों पर उठा सकते हैं।’ एक्टर ने आगे कहा, ‘जब कई अभिनेता एक साथ होते हैं, तो बजट को सही ठहराने के लिए फिल्में बनती हैं। शायद मैंने जल्दी ही बड़े बजट फिल्मों में कदम रख दिया। मुझे पहले अपना ब्रांड बनाना चाहिए था। मुझे इस बात का अफसोस है। कुछ फिल्में हिट नहीं हुईं। कौन ‘ब्लू’ जैसी फिल्म साइन नहीं करेगा?’ बता दें, जायद खान ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत फिल्म ‘चुरा लिया है तुमने’ से की थी। फिल्म में उनके साथ ईशा देओल थीं। लेकिन असली पहचान उन्हें फराह खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ से मिली, जिसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे। ‘मैं हूं ना’ की सफलता के बाद, जायद ने ‘ब्लू’, ‘फाइट क्लब’, ‘दस’ जैसे कई मल्टी-स्टारर फिल्मों में काम किया। लेकिन ये फिल्में उनके करियर को नहीं बढ़ा सकीं। जायद ने माना कि उनके पिता और अभिनेता संजय खान, उनके फिल्मी चुनाव से सहमत नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘वो मुझसे बहुत नाराज थे। हम इस बारे में कई बार बहस करते थे।’ एक्टर ने बताया कि उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली क्योंकि उन्हें ‘सपोर्टिंग रोल’ मिल रहे थे, जो वो नहीं करना चाहते थे। जायद खान की आखिरी फिल्म ‘शराफत गई तेल लेने’ थी। यह 2015 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने लीड रोल निभाया था। लेकिन यह फिल्म भी फ्लॉप हो गई थी।