20 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘मर्डर’ में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत ने पहली बार साथ काम किया था। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। हालांकि, इसके बाद दोनों कलाकारों ने दोबारा कभी किसी फिल्म पर साथ काम नहीं किया। दोनों के बीच अनबन की भी खबरें थीं। हालांकि, इस साल अप्रैल में हुए एक वेडिंग फंक्शन में इमरान और मल्लिका का 20 साल बाद आमना-सामना हुआ। इस मौके पर दोनों ने एक-दूसरे से गर्मजोशी से मुलाकात की। ‘उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई थी’
अब एक इंटरव्यू में इमरान ने अपनी और मल्लिका की अनबन और सालों बाद हुई मुलाकात पर बात की है। एक्टर ने कहा, ‘उस दिन मैंने उन्हें बहुत सालों बाद देखा था। मर्डर की रिलीज के बाद से शायद ही हमारी कभी काेई मुलाकात हुई थी। तो इस बार जब हम मिले तो एक-दूसरे से मिलकर बहुत खुश हुए।’ अब उन बातों का कोई मतलब नहीं: इमरान
20 साल पुराने झगड़े पर बात करते हुए इमरान ने कहा, ‘हम दोनों तब बहुत ही यंग और बेवकूफ थे। सबके जीवन में एक दौर आता है जब उनकी डिसीजन मेकिंग पावर लिमिटिड रहती है। उस दौरान कुछ चीजें उसने कहीं और कुछ मैंने। पर अब उन बातों का कोई मतलब नहीं। उस दिन उनसे मिलकर काफी अच्छा लगा था।’ फिर से मल्लिका संग काम करना चाहते हैं इमरान
इससे पहले न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में भी जब इमरान से पूछा गया था कि वो अपनी किस को-एक्ट्रेस के साथ दोबारा काम करना चाहते हैं तो इमरान ने मल्लिका शेरावत का नाम लिया था। मल्लिका ने इमरान को बताया था कमाल का को-स्टार
2021 में मंदिरा बेदी के शो पर मल्लिका ने भी इस बारे में बात की थी। एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मेरे अपने कई एक्टर्स के साथ ईगो-क्लैश हुए हैं और सबसे फनी किस्सा इमरान हाशमी के साथ का है। ‘मर्डर’ के प्रमोशन के दौरान हमारे बीच मिस-अंडरस्टैंडिंग हो गई थी जिसके बाद मैंने उनसे कई सालों तक बात ही नहीं की। वो बहुत ही कमाल के को-स्टार थे।’ ‘मर्डर’ ने कमाए थे 38.95 करोड़ रुपए
2004 में रिलीज हुई मर्डर ने बॉक्स ऑफिस पर 38.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म उस साल की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। अनुराग बसु निर्देशित इस फिल्म में इमरान और मल्लिका के अलावा अश्मित पटेल भी अहम रोल में नजर आए थे।