2024 लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग हो रही है।
महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर भी मतदान शुरू हो चुका है। पांचवें चरण की इस वोटिंग में कई बाॅलीवुड सेलेब्स भी वोट डालने पहुंचे। सुबह 7 बजे बूथ पर पहुंचे अक्षय
सोमवार सुबह एक्टर अक्षय कुमार मुंबई के गांधी ग्राम पोलिंग स्टेशन पर वोट डालने पहुंचे। एक्टर ने भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार वोट डाला। एक्टर को पिछले साल 15 अगस्त को भारतीय नागरिकता मिली थी। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अक्षय ने कहा कि उन्होंने विकसित भारत को ध्यान में रखते हुए वोट किया है। एक्टर बोले- ‘मैं चाहता हूं कि मेरा देश विकसित रहे, मजबूत रहे। बस यही सोचकर मैंने वोट दिया है। सिटीजनशिप मिलने के बाद पहली बार वोट दिया है, अच्छा लग रहा है।’ अक्षय के अलावा जान्हवी कपूर, राजकुमार राव, तबु, फरहान और जाेया अख्तर समेत कई सेलेब्स भी अपना वोट देने पोलिंग बूथ पहुंचे। राजकुमार बोले- यह बड़ी जिम्मेदारी है
इस मौके पर राजकुमार राव ने कहा क्योंकि यह हम सभी की हमारे देश के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है इसलिए हमने अपने प्रमोशनल इवेंट के बीच से वक्त निकालकर वोट दिया है। आप से भी ऐसा करने की अपील करता हूं। परेश रावल बोले- वोट न देने वालों का टैक्स बढ़ा देना चाहिए
एक्टर परेश रावल भी वोट डालने पहुंचे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मतदान करने नहीं आते और फिर कहते हैं कि सरकार ने कुछ नहीं किया। अगर आप वोट नहीं करते तो जिम्मेदार आप हो, सरकार नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग वोट नहीं करते उनके कुछ तो सजा मिलनी चाहिए, उनका टैक्स बढ़ा देना चाहिए।