वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में मुन्ना त्रिपाठी उर्फ मुन्ना भैया का किरदार वापसी कर सकता है। प्राइम वीडियोज ने हाल ही में मिर्जापुर के सीजन 3 के बोनस वीडियो का ट्रेलर रिलीज किया है। इस वीडियो में मुन्ना का किरदार निभाने वाले एक्टर दिव्येंदु नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए प्राइम वीडियोज ने लिखा, ‘बवाल होने वाला है, क्योंकि बोनस एपिसोड आ रहा है।’ मुन्ना बोले- सीजन 3 में कुछ चीजें मिस किए आप
वीडियो में मुन्रा कहते हैं, ‘हम क्या गए..पूरा बवाल मच गया। सुना है हमारे लॉयन फैन बहुत मिस किए हमको। सीजन 3 में कुछ चीजें मिस किए आप.. वो हम खोज के ले आए हैं। जस्ट फाॅर यू.. मुन्ना त्रिपाठी के सौजन्य से.. क्योंकि हम करते पहले हैं.. सोचते बाद में हैं।’ यूजर्स बोले- मुन्ना योग्य हैं तभी वापस आए हैं
मुन्ना के किरदार में दिव्येंदु का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। सीरीज के फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि मिर्जापुर के अगले सीजन में मुन्ना भैया कमबैक करने जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘मुन्ना बी लाइक: योग्य हैं तभी वापस आए हैं।’ वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, ‘प्राइम वीडियोज को भी पता है कि मुन्ना भैया की कितनी वैल्यू है..।’ 30 अगस्त को रिलीज होगा बोनस एपिसोड
‘मिर्जापुर सीजन 3’ हाल ही में रिलीज हुआ है। यह सीजन पिछले दो सीजन की तुलना में कुछ खास पसंद नहीं किया गया। पिछले सीजन के सबसे चहेते किरदार मुन्ना को इस सीजन के पहले ही एपिसोड में मरा हुआ दिखाया है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि मेकर्स मुन्ना को वापस लाकर फिर से इस वेब सीरीज को चर्चा में लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। सीजन 3 का यह बोनस एपिसोड प्राइम वीडियो पर 30 अगस्त को रिलीज होगा।