फिल्म ‘मुंज्या’ की सक्सेस से एक्टर अभय वर्मा को काफी फायदा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें शाहरुख खान की अगली फिल्म किंग में अहम रोल मिल गया है। इस फिल्म में शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। अभय शाहरुख, सुहाना और अभिषेक बच्चन के साथ एक बेहद अहम रोल में दिखेंगे। सूत्रों के मुताबिक, अभय को ‘मुंज्या’ में अपने परफॉर्मेंस के लिए काफी सराहना मिली है जिसके बाद उन्हें अच्छे रोल ऑफर किए जा रहे हैं। वो शाहरुख-सुहाना की फिल्म ‘किंग’ में काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ‘मुंज्या’ की बात करें तो ये फिल्म जून में रिलीज हुई थी जिसमें अभय लीड रोल में थे। फिल्म सरप्राइज हिट थी और इसने सौ करोड़ का कलेक्शन किया था। नवंबर में शुरू होगी ‘किंग’ की शूटिंग फिल्म ‘किंग’ के प्रोडक्शन के बारे में बात करें तो फिल्म की स्क्रिप्ट लॉक की जा चुकी है। साथ ही कास्टिंग का काम भी पूरा हो चुका है। मेकर्स ने शूटिंग की लोकेशन इंडिया और विदेश में भी तलाश ली है। पूरी स्टारकास्ट के साथ फिल्म की शूटिंग नवंबर 2024 में शुरू होने की संभावना है। इस फिल्म को शाहरुख अपने बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तले प्रोड्यूस भी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर चल रही इस फिल्म पर शाहरुख ने 200 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए हैं। सुहाना ने पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘द आर्चीज’ से OTT डेब्यू किया था। फिल्म में वो वेरोनिका के रोल में नजर आई थीं। दिसंबर में ‘पठान-2’ की शूटिंग शुरू करेंगे शाहरुख इस फिल्म के अलावा शाहरुख अपने बेटे आर्यन खान को उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब सीरीज ‘स्टारडम’ पर सुपरवाइज भी कर रहे हैं। वर्कफ्रंट पर शाहरुख आखिरी बार दिसंबर 2023 में रिलीज हुई ‘डंकी’ में नजर आए थे। वो इस साल के अंत तक ‘पठान 2’ की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।