समुद्र के किनारे बसा मुंबई का एक टापू, मड आइलैंड। छोटे और नए फिल्म मेकर्स के लिए यह जगह शूटिंग के लिए पहली पसंद हो गई है। वजह यह है कि यहां सस्ते शूटिंग लोकेशन मिल जाते हैं। प्रोड्यूसर्स को ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ते। ऊपर से बहुत ज्यादा कागजी कार्रवाई से भी नहीं गुजरना पड़ता। यहां 15,000 से लेकर 2 लाख रुपए में एक दिन के लिए बंगले रेंट पर मिल जाते हैं। बंगले में शूट करने का फायदा यह है कि अलग से सेट नहीं बनाना पड़ता। सेट बनाने में जो बजट आता है, उससे बहुत कम खर्च में यहां फिल्में और शोज शूट हो जाते हैं। क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया और CID जैसे टीवी शोज की अधिकतर शूटिंग मड आइलैंड में ही हुई है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन की फिल्म मर्द, अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब, कबीर सिंह, सिंघम रिटर्न और फिर हेरा फेरी जैसी कई फिल्में यहां शूट हुई हैं। लॉकडाउन के वक्त मड आइलैंड अलग वजह से भी चर्चा में रहा। दरअसल मुंबई की क्राइम ब्रांच ने यहां पोर्न रैकेट का पर्दाफाश किया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने मड आइलैंड में एक बंगले में रेड मारी था। इस रेड में पता चला कि यहां फिल्मों के नाम पर एडल्ट कंटेंट बनाए जाते हैं। इसी मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का भी नाम सामने आया था। रील टु रियल के नए एपिसोड में हम मड आइलैंड के बारे में जानेंगे। यहां फिल्में शूट करना बाकी जगहों से आसान क्यों है? यहां बंगलों का रेंट क्या है? छोटे फिल्म मेकर्स के लिए यह जगह अनुकूल क्यों है, हम इन्हीं पॉइंट्स पर बात करेंगे। इसके लिए हमने वहां मौजूद लाइन प्रोड्यूसर, क्रिएटिव डायरेक्टर और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर से बात की। मड आइलैंड एक मिनी फिल्म सिटी, यहां कई सारे बंगले और विला लोकेटेड हैं
मड आइलैंड को मिनी फिल्म सिटी भी कहते हैं। यहां बहुत सारे विला और बंगले हैं, जिन्हें कई फिल्मों और टीवी शोज में दिखाया जा चुका है। क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे शोज मुख्य रूप से यहीं शूट होते हैं। मेकर्स पहले अपनी फिल्मों या सीरियल्स के सीक्वेंस के हिसाब से यहां बंगलों की रेकी करते हैं। फिर लोकेशन मैनेजर के जरिए यहां के बंगला मालिकों से संपर्क करते हैं। अगर मेकर्स को अपनी फिल्म में मिडिल क्लास फैमिली की कहानी दिखानी है तो एक साधारण सा दिखने वाला बंगला रेंट पर लेंगे। वहीं फिल्म की कहानी किसी अमीर आदमी के इर्द-गिर्द होगी तब यहां के लग्जरी बंगलों को रेंट पर लिया जाता है। फिल्म सिटी में शूट करना पहले से महंगा हुआ, छोटे प्रोड्यूसर्स के लिए वहां जाना मुश्किल
फिल्म सिटी के बाद मुंबई में सबसे ज्यादा शूटिंग मड आइलैंड में ही हो रही है, इसकी क्या वजहें हैं? जवाब में लाइन प्रोड्यूसर राजा रणदीप गिरी ने कहा, ‘फिल्म सिटी में शूट करना पहले से महंगा हो गया है। छोटे प्रोड्यूसर्स इसलिए वहां शूट करने से बच रहे हैं। इसकी तुलना में मड आइलैंड में शूट करना काफी सस्ता है। यहां 15,000 रुपए में भी बंगला रेंट पर मिल जाता है। सबसे सही चीज है कि यहां बंगला रेंट पर लेने के लिए ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़ती। वहीं फिल्म सिटी में कई दिन सिर्फ लोकेशन देखने में निकल जाते हैं।’ यहां कई ऐसे बंगले हैं, जो 70-80 साल पहले के बने हुए हैं। जिन फिल्मों में पुराना कुछ स्ट्रक्चर दिखाना होता है, वहां ऐसे बंगलों को यूज में लाया जाता है। नियम और कानून में बंधी है फिल्म सिटी, प्रोड्यूसर्स को झेलना पड़ जाता है
एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अविनाश ने कहा, ‘आज मड आइलैंड शूटिंग का दूसरा सबसे बड़ा हब बन गया है। इसकी मुख्य वजह यह है कि यहां पर कोई मोनोपली नहीं चलती है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म सिटी सरकार के अधीन है। वहां के सारे नियम और कानून सरकार बनाती है। नए प्रोड्यूसर्स को वहां एंट्री करने में ही काफी दिक्कतें होती हैं। उन्हें काफी ज्यादा कागजी कार्रवाई से गुजरना पड़ता है। इसके अलावा उन्हें लोकेशन दिखाने वाला भी कोई नहीं मिलता।’ यहां जंगली जानवर न के बराबर, लोग भी काफी कोऑपरेटिव
सुरक्षा की दृष्टि से भी मड आइलैंड काफी बेहतर है। क्रिएटिव डायरेक्टर धीरज मिश्रा के मुताबिक यहां के लोग काफी ज्यादा कोऑपरेटिव नेचर के हैं। यहां अपराध की घटनाएं भी कम से कम सुनने को मिलती हैं। जंगली जानवर भी कभी नजर नहीं आते। यहां का प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त रहता है। दूसरी तरफ फिल्म सिटी में हमेशा यह डर बना रहता है कि कहीं जंगली जानवर न आ जाएं। फिल्म सिटी में कई बार चीतों और तेंदुओं को घूमते देखा गया है। अश्लील फिल्मों की शूटिंग के मामले में बदनाम रहा है मड आइलैंड
सब कुछ बेहतर होने के बावजूद मड आइलैंड एक मामले में बदनाम भी रह चुका है। यहां पर कुछ समय पहले तक सी-ग्रेड फिल्में शूट होती थीं। राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में यह जगह काफी चर्चा में आया था। पुलिस की रेड में यहां हो रही अश्लील फिल्मों की शूटिंग का पर्दाफाश हुआ था। उसके बाद से ही यहां ऐसी फिल्में बननी बंद हो गईं। जांच में पता चला था कि यहां 20,000 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से रेंट पर बंगला लेकर एडल्ट फिल्मों की शूटिंग की जाती थी। मड आइलैंड जाने के लिए सबसे बेहतर रूट रहने के लिए भी अब मड आइलैंड स्टार्स की पसंद बनने लगा
मड आइलैंड में मिथुन चक्रवर्ती, शक्ति कपूर और अर्चना पूरण सिंह जैसे बड़े सेलेब्स के बंगले और फ्लैट भी हैं। राजा रणदीप गिरी ने बताया कि पहले स्टार्स मुंबई से कई किलोमीटर दूर जमीन खरीदकर लोनावला और पनवेल जैसी जगहों पर फार्महाउस बनवाते थे। अब धीरे-धीरे उनका रुझान मड आइलैंड की तरफ बढ़ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां की आबोहवा मुंबई शहर से बिल्कुल अलग है। जहां देखो वहां से समुद्र दिखाई देता है। सूर्योदय और सूर्यास्त के समय यहां का नजारा गजब होता है।