अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ की स्पेशल स्क्रीनिंग शनिवार, 31 अगस्त को मुंबई में रखी गई है। इस स्क्रीनिंग के दौरान इंडस्ट्री की मशहूर राइटर्स सलीम-जावेद भी अपने 50 साल पूरे होने का जश्न मनाएंगे। शनिवार को रीगल सिनेमा में होगी स्क्रीनिंग
फिल्म की स्क्रीनिंग 31 अगस्त को मुंबई के रीगल सिनेमा में शाम साढ़े 5 बजे से की जाएगी। फिल्म को 50 साल पुराने विंटेज सिनेमास्कोप प्रिंट में स्क्रीन किया जाएगा। इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी और राइटर्स सलीम-जावेद भी मौजूद रहेंगे। चर्चा है कि स्क्रीनिंग में इन तीनों के अलावा फिल्म से जुड़े बाकी कलाकार भी नजर आएंगे। जोया अख्तर ने दी जानकारी
सलीम-जावेद पर बेस्ड डॉक्यूड्रामा ‘एंग्री यंग मैन’ हाल ही में रिलीज हुई है। इसकी प्रोड्यूसर जोया अख्तर ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘शोले’ की स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी दी है। हाल ही में रिलीज हुई ‘एंग्री यंग मैन’
डॉक्यूड्रामा ‘एंग्री यंग मैन’ में सलीम-जावेद के स्ट्रगल, करियर और दोनों के अलगाव पर बात की गई है। इसमें दोनों के बच्चों सलमान-अरबाज खान और फरहान-जोया अख्तर के अलावा बॉलीवुड के कई मशहूर कलाकारों ने सलीम-जावेद से जुड़े अपने किस्से शेयर किए है। सीरीज में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, साउथ सुपरस्टार यश, करण जौहर, फराह खान समेत कई सेलेब्स ने दोनों पर चर्चा की है। फिल्म ‘शोले’ साल 1975 में रिलीज हुई थी। इसमें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, हेमा मालिनी, जया बच्चन, अमजद खान, सत्येन कप्पू, एके हंगल, जगदीप और असरानी समेत कई मशहूर कलाकारों ने काम किया था।