वेटरन एक्टर मुकेश खन्ना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दिवंगत सुपरस्टार राज कुमार के बारे में कई खुलासे किए। खन्ना ने बताया कि राज कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री से अपने कैंसर की बात छिपाकर रखी थी। साथ ही वो चाहते थे कि उनकी मौत की खबर भी लोगों को उनके अंतिम संस्कार के बाद ही मिले। वाइफ से कहा था- मेरे मरने पर कोई आदमी ना आए
बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में खन्ना ने बताया, ‘राज कुमार को कैंसर हो गया था पर उन्होंने किसी को नहीं बताया। उनकी वाइफ ने मुझे उनकी डेथ के बाद बताया कि वो चाहते थे कि उनकी मौत की खबर किसी को भी ना लगे। वो चाहते थे कि उनके मरने पर कोई आदमी ना आए। यहां तक कि उनका अंतिम संस्कार भी बिना किसी काे बताए कर दिया गया था।’ राजेश खन्ना और जितेंद्र को जूनियर आर्टिस्ट बता दिया था
इसी इंटरव्यू में राजकुमार से जुड़ा एक और किस्सा सुनाते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, ‘एक बार जब वो फिल्म के सेट पर आए तो वहां राजेश खन्ना और जीतेंद्र समेत कई एक्टर्स पहले से ही मौजूद थे। उन्हें एक साथ देखकर राज कुमार ने डायरेक्टर से कहा कि तुमने तो काफी जूनियर आर्टिस्ट जमा करके रखे हुए हैं।’ 69 की उम्र में हो गया था राज कुमार का निधन
अपने करियर में ‘वक्त’, ‘पाकीजा’, ‘तिरंगा’ और ‘सौदागर’ जैसी हिट फिल्में देने वाले राज कुमार का 69 साल की उम्र में निधन हो गया था। वह अपने डायलॉग बोलने के यूनीक अंदाज के लिए जाने जाते थे। अपने को-स्टार्स के साथ भी उनके बड़बोलेपन और बेबाक अंदाज के कई किस्से मशहूर थे।