एक्टर विनीत कुमार सिंह हाल ही में ‘घुसपैठिया’ में नजर आए। एक्टर सोलो हीरो के रूप में फिल्म ‘मुक्काबाज’ में काम किया। लेकिन इस फिल्म के बाद वो अपने करियर को जिस दिशा में देख रहे थे। वैसा कुछ नहीं हुआ। मेकर्स के मन में विश्वास लाने के लिए नए प्रयोग किए। इस समय वे कबीर खान, रीमा कागती और अनुराग कश्यप के साथ बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं। विक्की कौशल की ‘छावा’ में भी वह अहम रोल में हैं। आज उनका बर्थडे है। एक्टर से उनके प्रोजेक्ट्स और करियर को लेकर हुई खास बातचीत… बर्थडे पर आपकी क्या प्लानिंग है। फैमिली के साथ सेलिब्रेट करेंगे या फिर शूटिंग पर रहेंगे? बर्थडे पर मैं मुंबई में रहूंगा। फैमिली के साथ ही सेलिब्रेट करूंगा। हालांकि मैं एक प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हूं। इसलिए बर्थडे को लेकर कुछ भी बड़ा प्लान नहीं है। इतना बता सकता हूं कि बर्थडे पर मेरे एक प्रोजेक्ट को लेकर अनाउंसमेंट आ सकती है। मैं अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देने वाला हूं। बाकी राइटिंग के लेवल पर कुछ चीजें मैंने लिखीं हैं जो धीरे-धीरे सामने आएंगी। ‘घुसपैठिया’ में आपका क्या किरदार है। किस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा? ‘घुसपैठिया’ में मैंने कॉप का रोल किया। पहली बार मैं कोई ऐसा किरदार प्ले कर रहा था, जिसमें जहां पर मैं काम करता हूं वह एक साइबर यूनिट है। मेरा किरदार लोगों की कॉल सुनता रहता है। इसमें बहुत सारे मेरे सीन ऐसे भी हैं, जिसमें कोई दूसरा किरदार मेरे सामने नहीं है। इसमें जो कॉल्स मैं सुन रहा हूं उससे जुड़ा इमोशन मेरी आंखों में महसूस होगा तब ही सही मैसेज कन्वे होगा। ये मेरे लिए काफी नया अनुभव था। अच्छा लग रहा है कि मेरे किरदार को लोग पसंद कर रहे हैं। क्रिटिक्स का भी प्यार हमेशा से मिलते आया है। ‘मुक्काबाज’ की तरह फिर से कब सोलो प्रोजेक्ट में नजर आएंगे? कुछ चीजें हैं पर असल में ‘मुक्काबाज’ आने के बाद मुझे भी लग रहा था कि चीजें सही जाएंगी, सोलो प्रोजेक्ट्स मिलेंगे पर वैसा कुछ पुख्ता तरीके से नहीं हुआ। उसके बाद से जिस तरह का काम कर रहा हूं उसमें बड़ा जम्प आया। मैं शुक्रगुजार हूं उन लोगों का जिनकी वजह से ‘मुक्काबाज’ आई थी। ऐसी फिल्म एक एक्टर की लाइफ में आने के बाद चीजें बदलती हैं। हां, ये सच है कि इसके बाद जो मैं एक्सपेक्ट कर रहा था। उस दिशा में कोई बड़ी डेवलपमेंट नहीं हुई। फिर मैंने तय किया कि मैं अलग-अलग तरह के रोल करता हूं। इसके बाद गोल्ड, सांड की आंख, आधार, सिया और गुंजन सक्सेना जैसी फिल्मों में अहम किरदार किए। मैंने इस बीच प्रयोग बहुत सारे किए। इसका अब मुझे फायदा भी हो रहा है। मेकर्स के मन में भी एक विश्वास आया है कि ये लड़का कुछ अच्छा कर सकता है। आप विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘छावा’ में भी हैं? विक्की के साथ मैं ‘छावा’ कर रहा हूं। उसमें काफी अहम रोल है। इसमें ऐसा किरदार है जो दर्शकों को चौंकाएगा। विक्की को मैं काफी समय से जानता हूं। वह काफी हार्ड वर्किंग है। जब मैं ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ कर रहा था तो मैंने उसे काम करते देखा था कि सेट पर कि वह कैसे डेडिकेटेड रहता है। वहीं मेरे साथ ऐसा रहा कि ‘मुक्काबाज’ के बाद मुझे एक दो साल का ही मौका मिला, फिर कोविड आ गया। इसके बाद दो साल तो बिल्कुल ही खराब गए। इसके बाद मैंने फिर से तैयारी शुरू की। नए तरह से नई चीजें करने पर विचार किया। अभी जो भी सामने आ रहा है वह पिछले 3 सालों की मेहनत है। एक्टर के हाथ में उतनी चीजें नहीं होती है। उसे जब एक अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर मिलते हैं तब उसका काम लोगों तक पहुंच पाता है। मुझे अब जिस तरह का भी काम मिल रहा है। उसमें मैं वैसी ही मेहनत कर रहा जैसी ‘मुक्काबाज’ के लिए की थी। राइटिंग में क्या कर रहे हैं? कुछ चीजें मैंने लिखीं हैं। बेशक अपने लिए ही लिखी हैं। मैं इस मामले में बहुत स्वार्थी हूं। बतौर एक्टर बहुत ज्यादा वक्त तो नहीं मिलता, पर जो मिलता है उसमें अपने लिए कुछ अच्छा लिखने की कोशिश करता हूं। मेरा तो करियर भी ऐसे ही जम्प हुआ कि ‘मुक्काबाज’ अपने लिए ही लिखी थी। बहुत जल्द कुछ न कुछ सामने आएगा। बिरसा मुंडा की बायोपिक करने वाले थे, उस पर क्या कुछ आगे बढ़ पाया? बिरसा मुंडा की बायोपिक मेरे पास आई जरूर थी। बाद में पता चला कि दो-तीन लोग और भी उन पर कोई प्रोजेक्ट बनाना चाहते हैं। मेर पास उस सीरीज और फिल्म दोनों के ऑफर थे। हालांकि आगे उस पर कुछ भी पुख्ता हुआ नहीं। अगर आगे कोई पूरी तैयारी के साथ इस पर कुछ बनाना चाहेगा तो मैं डेफिनेटली उनसे जुड़ूंगा। आगे आपके खाते में कौन-कौन से अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं? कबीर खान सर ने अमेजन प्राइम के लिए एक शो ‘रंगीन’ प्रोड्यूस किया है। इसमें लीड रोल निभा रहा हूं। विक्की कौशल के साथ ‘छावा’ तो है ही। ‘सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव’ टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए गई है। इसका निर्देशन रीमा कागती ने किया है। इस मामले में खुद को लकी मानता हूूं कि जिनके भी साथ मैंने काम किया है। वो मुझे अपने प्रोजेक्ट में रिपीट करते हैं। ‘गोल्ड’ के बाद उनके साथ ये मेरी दूसरी फिल्म है। अनुराग सर के साथ फिर से एक फिल्म कर रहा हूं, जिसकी शूटिंग चल रही है।