वेटरन एक्ट्रेस मुमताज ने राजेश खन्ना के साथ आप की कसम, सच्चा झूठा और दो रास्ते जैसी दर्जनों हिट फिल्में दी हैं। इनकी जोड़ी हमेशा फिल्में हिट करवा देती थी और दोनों की ऑफस्क्रीन भी गहरी दोस्ती थी। हाल ही में वेटरन एक्ट्रेस मुमताज ने राजेश खन्ना की दोस्ती पर बात करते हुए बताया है कि जब भी वो दूसरे हीरो के साथ काम करती थीं, तब-तब राजेश खन्ना उनसे नाराज हो जाते थे। हाल ही में रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने राजेश खन्ना पर बात करते हुए कहा है, वो मेरे फेवरेट थे और मैं उनकी। मुझे तो याद भी नहीं है कि फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने से पहले हमने साथ में कितनी फिल्में की हैं। उनकी फिल्मों में हीरोइन के लिए ज्यादा कुछ करने को नहीं होता था। लेकिन मुझे उनकी वो फिल्म पसंद है, जिसमें दुनिया में लोगों को धोखा कभी हो जाता है गाना था। फिर हमने आप की कसम में साथ काम किया, जिसमें हमें बराबर इंपॉर्टेंस दी गई थी। वो एक कंट्रोवर्शियल सब्जेक्ट था। मुझे याद है कि फिल्म के डिस्कशन के समय मेरी और काका जी (राजेश खन्ना) की प्रोड्यूसर-डायरेक्टर जे.ओम प्रकाश जी के साथ बहस हो गई थी। इंटरव्यू में आगे मुमताज ने राजेश खन्ना की नाराजगी का किस्सा शेयर किया है। उन्होंने कहा, वो मुझसे बस तब गुस्सा होते थे, जब मैं दूसरे हीरो के साथ फिल्में साइन कर लेती थी। वो कोने में बैठकर उदास हो जाते थे। जब वो दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ काम करते थे, तब दिक्कत नहीं होती थी। महिलाओं और पुरुषों के लिए रूल अलग-अलग हैं। वो हमेशा मेरी परवाह किया करते थे। वो मुझे मोटी कहते थे क्योंकि मैं हमेशा से थोड़ी मोटी थी। लेकिन मुझे इससे दिक्कत नहीं होती थी। बताते चलें कि 70 के दशक में मुमताज का नाम हिंदी सिनेमा की टॉप और सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में लिया जाता था। हालांकि 1974 में बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी। साल 1977 में उनकी आखिरी फिल्म आइना रिलीज हुई थी। इसके बाद उनकी एक फिल्म आंधियां 1990 में रिलीज हुई थी। फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ मुमताज ने देश भी छोड़ दिया था और परिवार के साथ लंदन सेटल हो गई थीं।