सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हिना खान की को-स्टार रहीं सोनाली वर्मा को हिना के कैंसर की खबर सुनकर गहरा दुख पहुंचा। हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने भी अपने पिता को कैंसर से खोया है। बता दें, सोनाली ने 10 साल पहले एक्टिंग छोड़ दी थी। शादी के बाद, उन्होंने अमेरिका में नई जिंदगी शुरू की। बातचीत में एक्ट्रेस ने अपने जर्नलिज्म से एक्टिंग तक की जर्नी, अमेरिका में रहने के दौरान आने वाले चैलेंज और सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी पर भी रोशनी डाली। पढ़िए बातचीत के कुछ प्रमुख अंश: मैंने भी कैंसर से अपने पिता को खोया: सोनाली वर्मा हिना और मेरे बीच बहुत अच्छा प्रोफेशनल रिश्ता था, लेकिन काम खत्म होने के बाद हम संपर्क में नहीं रह पाए। हिना के कैंसर की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। मैंने हाल ही में अपने पिता को कैंसर से खोया है, इसलिए मुझे पता है कि कैंसर से जूझना कितना कठिन होता है। मैंने अपने पिता की रेडिएशन और कीमोथेरेपी देखी है। इससे मैं समझ सकती हूं कि हिना और उसके परिवार के लिए यह समय कितना मुश्किल होगा। मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि वह जल्दी ठीक हों। आजकल विज्ञान ने बहुत तरक्की की है और दुआओं का असर होता है। सोशल मीडिया पर हिना वीडियो के जरिए अपनी स्थिति शेयर करती हैं, जो उनकी स्ट्रगल और हिम्मत को दिखाता है। भगवान उन्हें और उनके परिवार को ताकत और धैर्य दे। यह समय उनके लिए कठिन है। जितेंद्र जी ने एकता कपूर से मिलने को कहा था मैंने जयपुर के महारानी कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और दिल्ली पॉलिटेक्निक से मीडिया का छोटा कोर्स किया था। टेलीविजन और ऐड फिल्म्स से मुझे बहुत प्यार था। छोटी उम्र में मैंने विज्ञापन में काम करने का सोचा था। एनडीटीवी के चैनल लॉन्च के बाद, मुझे मुंबई भेजा गया। यहां कई ऑफर्स मिले। एक इवेंट पर जितेंद्र जी ने मुझे एकता कपूर से मिलने को कहा। एकता ने मुझे शो ‘केसर’ दिया। इसके बाद, मैंने बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ कई शोज किए और एक्टिंग के पहलू सीखे, जैसे लाइटिंग, मार्क्स, क्लोज़ अप, और लॉन्ग शॉट्स। मैंने जय मेहता प्रोडक्शन्स में भी काम किया था। वहां हर ऐक्टर को परिवार की तरह रखा जाता था। मेरे पसंदीदा किरदारों में से एक ‘दुर्गा’ का रोल था। उस शो ने मुझे एक्टिंग की अलग-अलग तकनीकों को समझने में मदद की। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने बदल दी जिंदगी जब मुझे ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का ऑफर मिला, तो यह मेरे करियर का बड़ा मोड़ था। उस शो ने मेरी जिंदगी को नया दिशा दी और मुझे पहचान दिलाई। इसके बाद, मेरी जिंदगी और करियर में बड़े बदलाव आए। मैं उस समय को बहुत महत्वपूर्ण मानती हूं। अमेरिका में शुरुआत में कई चुनौतियां का किया सामना अमेरिका में शुरुआत में कई चुनौतियां थीं। वहां रहना ट्रेवल से अलग अनुभव था। मैंने नहीं सोचा था कि अड़जस्टमेंट्स इतनी जरूरी होंगी। डॉक्टरों का सिस्टम, बिल पेमेंट, गाड़ी चलाने का लाइसेंस रिन्यूअल, और स्कूल सिस्टम सब अलग हैं। मैंने धीरे-धीरे इन चीजों को सीखा और अभी भी सीख रही हूं। अमेरिका में एक्टिंग एजेंट्स की अहम भूमिका होती है मैं लंबे समय तक अपने बेटे को छोड़ नहीं सकती। अगर इंडिया में किसी प्रोजेक्ट का मौका मिला, तो मैं छोटा ब्रीफ प्रोजेक्ट करने के लिए तैयार हूं। अमेरिका में एक्टिंग फील्ड को अभी तक नहीं एक्सप्लोर किया है। वहां मैनेजर्स या एजेंट्स की जरूरत होती है जो ऑडिशन के लिए भेजते हैं और यूनियन के नियमों का पालन करते हैं। चूंकि मैं वहीं रहती हूं, मैं इन चीजों को मैनेज कर सकती हूं, लेकिन पूरी तरह से एक्सप्लोर नहीं किया है। मेरे फैंस का प्यार बहुत बड़ा है सोशल मीडिया मेरे लिए नया था। घर और परिवार में व्यस्त रहने के बाद, सोचा कि कुछ नया करूं। मैंने ब्लॉगिंग और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना शुरू किया है। अब समझ आया कि मेरे फैंस का प्यार बहुत बड़ा है। वे मुझे देखकर खुश होते हैं, और मुझे भी अच्छा लगता है कि मैं सोशल मीडिया पर उनके साथ जुड़ी हूं।