बीते काफी वक्त से चर्चा है कि अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा। दोनों के तलाक तक की खबरें सामने आई हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय से तलाक की घोषणा कर रहे हैं। ‘मैंने और ऐश्वर्या ने तलाक लेने का फैसला किया’
इस वीडियो में एक्टर कहते नजर आ रहे हैं, ‘इस जुलाई में मैंने और ऐश्वर्या ने अपनी तलाक लेने का फैसला किया है। बीते कुछ साल मेरी बेटी आराध्या के लिए ठीक नहीं रहे हैं। हालांकि, आज में यहां आपसे ऐश्वर्या से डिवोर्स लेने की वजहों पर बात करने आया हूं।’ जांच में निकला डीप-फेक वीडियो
हालांकि, जांच में पता चला कि यह वीडियो डीप फेक है। इसमें अभिषेक लिप-सिंकिंग के साथ बिल्कुल भी मैच नहीं कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो को AI टेक्नीक या कोई ऑनलाइन टूल यूज करके बनाया गया है। यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो की निंदा की है। इसे शेयर करते हुए अकाउंट यूजर ने लिखा है, ‘मुझे इस वीडियो की सच्चाई के बारे में नहीं पता पर अब तक दोनों ने इस अफवाह पर बात नहीं की है।’ वहीं इस पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘फेक वीडियो शर्म नहीं आती किसी की पर्सनल लाइफ से खेलने में..।’ अंबानी की शादी में अलग-अलग पहुंचे थे
बीते काफी वक्त से चर्चा है कि अभिषेक और ऐश्वर्या का रिश्ता तलाक की नौबत तक पहुंच गया है। इन अफवाहों ने तब और जोर पकड़ लिया जब हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ऐश्वर्या बच्चन परिवार परिवार से अलग होकर शामिल हुईं। इस पार्टी में ऐश बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं। वहीं बाकी पूरा बच्चन परिवार अलग आया था। इसके अलावा हाल ही में अभिषेक बच्चन की सोशल मीडिया पर तलाक से जुड़ा एक पोस्ट लाइक किया जिसके बाद भी दोनों के तलाक की अटकलें तेज हो गईं।