मां और बेटे के अटूट बंधन को पेश करता शो ‘मैं दिल तुम धड़कन’ का प्रीमियर शेमारू उमंग पर 16 सितंबर से हो चुका है। इस शो में लीड रोल में ‘ससुराल सिमर का’ और ‘दो चुटकी सिंदूर’ जैसे कई शोज में अहम रोल कर चुकीं राधिका मुथुकुमार लीड रोल निभा रही हैं। उनसे नए शो को लेकर हुई खास बातचीत… शो की कहानी मां के संघर्षों पर बेस्ड है
‘मैं दिल तुम धड़कन’ शो मां और बेटे के रिश्ते की गहराई और उनके अनमोल प्रेम को बखूबी उजागर करेगा। इस कहानी में एक मां की संघर्षों से भरी जर्नी को दिखाया गया है। इसमें एक मां, जो मेरा किरदार है वह अपने बेटे के साथ रहने के लिए अनेक चुनौतियों का सामना करती है। यह शो आधुनिक युग की यशोदा की कहानी को सामने लाएगा। यह एक मां के बलिदान और समर्पण को अनूठे अंदाज में पेश करता है। मेरे किरदार का नाम वृंदा माथुर है। शशि-सुमित प्रोडक्शन के साथ पहले भी कर चुकी हूं काम
मैं पहले भी शशि-सुमित प्रोडक्शन के साथ काम कर चुकी हूं। तब उन्हें मेरा काम काफी पसंद आया था और उन्होंने मुझे पहले भी कई रोल के लिए अप्रोच किया था लेकिन तब किसी न किसी कारण से बात नहीं बन पाई। इस शो के लिए मुझे आखिर में अप्रोच किया गया और यहां बात बन गई। इस प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करते हुए मुझे बेहद सहज महसूस होता है। सेट का माहौल इतना अच्छा है कि घंटों काम करने पर भी पता नहीं चलता। पहली बार मिला मां की भूमिका निभाने का मौका
स्क्रीन पर पहली बार मां की भूमिका निभा रही हूं। मैं बच्चों के साथ बच्ची बन जाती हूं इसलिए वृंदा का किरदार निभाना आसान रहा है। बाल कलाकार काविश के साथ एक अच्छी बॉन्डिंग बन गई है। इसलिए यह किरदार करने में मजा आ रहा है। मेरा किरदार आज की यशोदा को दर्शाता है और यह मां और बच्चे के बीच के बंधन को बहुत ही खूबसूरती से उजागर करता है। अभी तक का करियर अच्छा रहा
अभी तक का मेरा करियर काफी अच्छा रहा है। पहले शो में परफॉर्मेंस से लेकर अभी तक काफी सीखा है। मैं अपने सह-कलाकारों के काम को देखकर सीखती हूं और अपना काम और बेहतर करने की कोशिश कर रही हूं। हालांकि ‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’ में निभाया मेरा किरदार मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण था। रीजनल वेब सीरीज में करना चाहती हूं काम
टीवी के अलावा रीजनल वेब सीरीज में भी काम करना चाहती हूं लेकिन हिंदी वेब सीरीज में भी मौका मिलेगा तो मैं जरूर करना चाहूंगी। मैं शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हूं और उनकी ही तरह इंडस्ट्री में बहुत आगे बढ़ना चाहती हूं। एक्टिंग के अलावा, डांस और सिंगिंग भी सीखना चाहती हूं। मैं एक दक्षिण भारतीय परिवार से आती हूं। जहां बचपन से ही डांस और म्यूजिक पर ध्यान दिया जाता है। इसलिए बचपन में थोड़ा सीखा भी है लेकिन अब इसे अच्छे से सीखना चाहती हूं। कभी सोचा नहीं था कि एक्ट्रेस बनूंगी
मुझे बचपन में टीवी सीरियल देखने का बहुत शौक था लेकिन कभी सोचा नहीं था कि एक दिन मैं भी एक्ट्रेस बनूंगी। कॉलेज पूरा करने के बाद मैंने कुछ समय के लिए सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए तैयारी की। उसी समय दिल्ली में रहने वाली एक सहेली के कहने पर मैं मुंबई आ गई। यहां आने के दो महीने बाद ही मुझे मेरा पहला शो मिल गया। उस किरदार के लिए मैंने बहुत मेहनत की और इस तरह मेरा एक्टिंग का सफर शुरू हुआ। भले ही मैं किसी के कहने पर आई थी लेकिन अब मुझे यह काम करने में मजा आने लगा है और अब मैं इंडस्ट्री में बहुत आगे जाना चाहती हूं।