मैक्सिको में चुनावी रैली के दौरान स्टेज ढहा, VIDEO:1 बच्चे समेत 9 की मौत, 50 घायल; तेज हवा की वजह से हुआ

schedule
2024-05-23 | 08:52h
update
2024-05-23 | 08:52h
person
newspapertime.in
domain
newspapertime.in

मेक्सिको में एक चुनावी रैली के दौरान स्टेज गिरने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में करीब 50 लोग घायल भी हुए हैं। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। ये घटना नुएवो लियोन राज्य के सैमुअल गार्सिया शहर में हुई है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक जिस वक्त ये हादसा हुआ, सिटीजन मोमेंट पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉर्ज अल्वारेज मिनेज एक चुनावी सभा में भाषण दे रहे थे। मिनेज इस हादसे में बाल-बाल बच गए। हालांकि, उनकी टीम के कई सदस्य घायल हो गए हैं। तूफान की वजह से गिरा स्टेज
राष्ट्रपति प्रत्याशी मिनेज ने पोस्ट कर बताया कि तेज हवा चलने की वजह से ये हादसा हुआ। हालांकि, मौसम विभाग ने पहले से तूफान की कोई सूचना नहीं दी थी। मिनेज ने कहा, “मैंने देखा कि तेज हवा की वजह से स्टेज पर रखे म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स उड़ गए। फिर लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे। मैंने भी स्टेज के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। ये सब एक झटके में हो गया। मैंने ऐसा पहले कभी महसूस नहीं किया था।” स्थानीय प्रशासन ने बताया कि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल भेजा गया है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब तक बहुत अधिक जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें। वहीं, मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने मृतकों के परिजनों के लिए सांत्वना जाहिर की है। मेक्सिको को मिल सकती है पहली महिला प्रेसीडेंट
मेक्सिको में 2 जून को आम चुनाव होंगे। पहली बार करीब 10 करोड़ मतदाता चुनाव में वोट डालेंगे। ऐसे में ये देश का सबसे बड़ा चुनाव होने जा रहा है। इसके साथ ही पहली बार मेक्सिको को एक महिला राष्ट्रपति मिल सकती है। संविधानिक नियमों के तहत राष्ट्रपति ओब्राडोर को दोबारा से 6 साल का कार्यकाल नहीं मिल सकता। ऐसे में सत्ताधारी पार्टी मोरोना पार्टी की तरफ से क्लॉडिया शेनबॉम उम्मीदवार बनी हैं। वह मेक्सिको सिटी की पूर्व मेयर रह चुकी हैं और लेफ्ट पॉलिटिक्स से काफी समय से जुड़ी हुई हैं। साल 2007 में मेक्सिको की इंटरगवर्नमेंटल कमेटी को नोबल प्राइज मिला था। तब वह इसकी मेंबर थीं। विपक्षी पार्टी से भी महिला उम्मीदवार
दिलचस्प बात ये है कि उनकी टक्कर एक अन्य महिला उम्मीदवार शोचिल गालवेज से है। वह दक्षिणपंथी नेशनल एक्शन पार्टी (PAN) से चुनाव लड़ रही हैं और राष्ट्रपति ओब्राडोर की नीतियों की कट्टर विरोधी हैं। वहीं एक अन्य उम्मीदवार जॉर्ज अल्वारेज मिनेज हैं, जिनकी जीत के चांसेज कम बताए जा रहे हैं। ये मेक्सिको के चुनावी इतिहास का सबसे हिंसक चुनाव भी कहा जा रहा है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक करीब 200 लोग मारे जा चुके हैं। 50 से अधिक लोग सिर्फ गुरेरो प्रांत में मारे गए हैं। मेक्सिको में पिछला आम चुनाव 2018 में हुआ था। उस दौरान करीब 150 लोगों की हत्या कर दी गई थी।

Advertisement

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
newspapertime.in
Privacy & Terms of Use:
newspapertime.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
08.08.2024 - 07:16:00
Privacy-Data & cookie usage: