अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बैठक और QUAD समिट में शामिल होने के बाद PM नरेंद्र मोदी न्यूयार्क पहुंचे। वे आज रात 9 बजकर 30 मिनट पर (भारतीय समयानुसार) नासाउ वेटरंस कॉलेजियम में प्रवासी भारतीयों की सभा को संबोधित करेंगे। इस इवेंट का नाम मोदी एंड US प्रोग्रेस टुगेदर रखा गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 25 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आयोजकों के मुताबिक कार्यक्रम की सभी सीटें भर चुकी हैं। प्रवासी भारतीयों में इसे लेकर काफी उत्साह है। कार्यक्रम शुरू होने से कई घंटे पहले लोग सभास्थल के पास जुट गए हैं और पीएम मोदी के आने का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले PM मोदी ने शनिवार को डेलावेयर में क्वाड शिखर सम्मेलन में अहम बातें कही। उन्होंने कि दुनिया संघर्षों से घिरी हुई है। ऐसे में क्वाड का साथ मिलकर चलना बहुत जरूरी है। समिट से पहले PM मोदी ने शनिवार रात राष्ट्रपति बाइडेन से डेलावेयर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 1 घंटे द्विपक्षीय बैठक हुई। बाइडेन ने PM मोदी के यूक्रेन और पोलैंड दौरे की तारीफ की। इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच ड्रोन डील पर भी बात हुई। बाइडेन ने भारत के साथ इस डील का स्वागत किया। भारत अमेरिका से 31 MQ-9B SKY गार्जियन और SEA गार्जियन ड्रोन खरीदने की प्रक्रिया में है। इन ड्रोन की कीमत करीब 3 बिलियन डॉलर है। अमेरिका में मोदी एंड US प्रोग्रेस टुगेदर कार्यक्रम से जुड़े अपडेट्स जानने के लिए नीचे दिए ब्लॉग से भी गुजर जाइए…