8 जुलाई 2024, प्रधानमंत्री मोदी 5 साल बाद रूस के दौरे पर जा रहे हैं। वे 2 साल बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे। दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त मानते हैं, कई मौकों पर एक-दूजे तारीफों के पुल भी बांधते रहे हैं। मोदी को जून में लगातार तीसरी बार तो पुतिन को मई में 5वीं बार देश की सत्ता मिली थी। भारत-रूस की सालों पुरानी दोस्ती के अलावा दोनों नेताओं की जिंदगी के कई पहलू उन्हें आपस में जोड़ते हैं। गरीबी में पलकर देश के सबसे ताकतवर पद तक पहुंचने वाले इन दोनों नेताओं की जिंदगी कितनी सामान और कितनी अलग है। दोनों की जर्नी को 5 पहलूओं में जानें… रेफरेंस लिंक्स https://hindi.caravanmagazine.in/reportage/emperor-uncrowned-narendra-modi-profile-hindi https://www.narendramodi.in/ द आर्किटेक्ट ऑफ द न्यू बीजेपी: हाऊ नरेंद्र मोदी ट्रांसफॉर्म्ड द पार्टी – अजय सिंह
फाइनेंशियल एक्सप्रेस