फिल्ममेकर महेश भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान यश चोपड़ा की फिल्म ‘सिलसिला’ पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि एक्सट्रामैरिटल अफेयर सीक्रेट रिलेशनशिप होती है, गार्डन में जाकर गाना नहीं गाते। लोग इसे सीक्रेट रखते हैं। महेश भट्ट ने यह भी कहा कि उनकी फिल्म ‘अर्थ’ यशराज की फिल्म ‘सिलसिला’ से प्रेरित नहीं थी। दरससल, महेश भट्ट ने जब ‘अर्थ’ बनाई थी तो उस समय यह अफवाह उड़ी थी कि उन्होंने यह फिल्म यशराज की ‘सिलसिला’ देखने के बाद बनाई थी। रेडियो नशा को दिए गए इंटरव्यू में महेश भट्ट ने कहा कि इस अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है कि ‘सिलसिला’ देखने के बाद उन्होंने ‘अर्थ’ बनाई। महेश भट्ट ने कहा- मैंने ‘अर्थ’ अपने जीवन के अनुभवों से प्रेरणा लेकर बनाई थी। इससे पहले जो चार फिल्में बनाई थीं वो फ्लॉप थीं। मेरा करियर खत्म होने वाला था। सोचा कि एक और रिस्क लेते हैं। लोग मुझसे कहते थे कि आप पहले से फ्लॉप डायरेक्टर हैं और अब ‘अर्थ’ जैसी फिल्म बना रहे हैं। जिसपर पहले ही ‘सिलसिला’ जैसी फिल्म बन चुकी है। जो फ्लॉप थी। महेश भट्ट ‘अर्थ’ को अपने जीवन की सच्ची घटना से प्रेरित कहानी बताते हैं। ‘अर्थ’ ऐसे फिल्ममेकर की कहानी थी, जो एक एक्ट्रेस से अफेयर के बाद अपनी बीवी को छोड़ने के लिए तैयार है। महेश भट्ट इस बारे में कई बार खुलासा कर चुके हैं कि ‘अर्थ’ उनके और परवीन बॉबी के रिलेशनशिप की कहानी है। महेश भट्ट ने यशराज की फिल्म ‘सिलसिला’ पर तंज कसते हुए कहा- ऐसा नहीं होता है कि आपका एक्सट्रामैरिटल अफेयर है और तुलिप गार्डन में जाकर गाना गा रहे हैं। ये एक सीक्रेट रिलेशनशिप होती है। जिसे लोग इसे सीक्रेट रखते हैं। मैं अपनी फिल्म ‘अर्थ’ को लेकर निश्चिंत था। मुझे पता था जब आप अपनी फिल्म में सच्चाई लेकर आते हैं, दर्शक उससे कनेक्ट कर पाते हैं।