बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हिंदी के अलावा साउथ की कई फिल्मों में भी काम किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने साउथ और बॉलीवुड की वर्किंग स्टाइल पर बात की है। उन्होंने बताया कि साउथ में कम लोगों के साथ अच्छी तरह से शूटिंग होती है जबकि बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग में ऐसा नहीं होता है। रवीना ने इंटरव्यू में साउथ फिल्म ‘तकदीरवाला’ की शूटिंग का किस्सा सुनाते हुए कहा, ‘मैं और को-स्टार वेंकटेश पांच गानों की शूटिंग के लिए मॉरिशस गए थे। यहां हमारे साथ केवल 9 लोगों का क्रू गया था। ये देखकर मैं दंग रह गई थी। हमने पांच गाने सिर्फ 9 लोगों के साथ शूट किए जिसमें कोई लाइटमैन नहीं था, न कोई जनरेटर, न लाइट्स कुछ भी नहीं। उन्होंने दो बेबी लाइट्स और रिफ्लेक्टर्स के साथ वो सॉन्ग शूट किए और तब भी आप गानों की क्वालिटी देखिए। रवीना ने आगे बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के बारे में कहा, ‘यहां इंटरनेशनल आउटडोर शूटिंग पर हमारे साथ करीब 200 लोगों का क्रू जाता है जिसको देखकर मैं सोचती हूं कि इतने सारे लोगों की क्या जरूरत है जब साउथ में 9 लोगों के साथ ही शूटिंग पूरी हो रही है।’ कुल मिलाकर देखा जाए तो रवीना का कहना है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री कम रिसोर्सेस और लो बजट में भी बेहतरीन काम करती है जबकि बॉलीवुड में ऐसा नहीं होता। ‘KGF 2’ में दिखी थीं रवीना रवीना की पिछली साउथ फिल्म ‘KGF 2’ थी जो कि 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रवीना ने पीएम रमिका सेन का रोल निभाया था। फिल्म में यश लीड स्टार थे और संजय दत्त विलेन बने थे।