मशहूर दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन को दो साल पूरे हो चुके हैं। हाल ही में कॉमेडियन की दूसरी डेथ एनिवर्सरी पर उनकी पत्नी शिखा और दोस्त कॉमेडियन सुनील पाल ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस मौके पर राजू की पत्नी मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि राजू के जाने के बाद से उनकी जिंदगी बहुत गड़बड़ चल रही है। विदेश गए हैं यह सोचकर मन बहला लेती हूं
इंस्टैंट बॉलीवुड से बात करते हुए शिखा ने कहा, ‘मैं क्या बोलूं? मेरी लाइफ बहुत गड़बड़ चल रही है। क्या चल रही है मुझे भी नहीं पता। मेरे लिए तो वो सबकुछ थे। मैं उनके निधन को इस तरह से ले लेती हूं कि वो शो करने के लिए बाहर जाते थे, हम इंतजार करते थे, फिर आते थे वो। तो अब सोचती हूं कि शो करने गए हैं इस बार लंबा गए हैं। विदेश गए हैं। यही सब सोचकर हम अपना मन बहला लेते हैं।’ हार्ट अटैक के बाद ICU में रहे थे 41 दिन
राजू श्रीवास्तव अगस्त 2022 में हार्ट अटैक आने के बाद ट्रेडमिल पर गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 41 दिन तक ICU में जिंदगी की जंग लड़ने के बाद राजू का 21 सितंबर 2022 में 58 साल की उम्र में निधन हो गया था। राजू श्रीवास्तव अपने लाइव शो में रील किरदार गजोधर के लिए मशहूर थे। वो प्राइम वीडियो सीरीज ‘हॉस्टल डेज’ सीजन 3 में भी नजर आए थे।