दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना को बिग बॉस में आने का ऑफर मिला था। मेकर्स इसके लिए उन्हें प्रति एपिसोड 3.5 करोड़ रुपए भी ऑफर कर रहे थे। इस वक्त राजेश खन्ना के करियर में भी कुछ खास अच्छा नहीं हो रहा था। हालांकि इसके बाद भी एक्टर ने ऑफर ठुकरा दिया था। जब बाद में राजेश खन्ना ने इस ऑफर को एक्सेप्ट करना चाहा, तब मेकर्स ने रिजेक्ट कर दिया। पढ़िए क्या थी पूरी घटना 2012 के रेडिफ आर्टिकल के अनुसार, पत्रकार अली पीटर जॉन ने इस बात का खुलासा किया था। अली पीटर ने कहा था- एक बार बिग बॉस के मेकर्स ने उनके (राजेश खन्ना) साथ मीटिंग फिक्स कराने के लिए कहा था। मेकर्स उन्हें बिग बॉस के घर में चाहते थे। लेकिन एक्टर ने कहा था- नहीं, नहीं, राजेश खन्ना ऐसे शो थोड़ी करेंगे। कलर्स वाले उन्हें हर एपिसोड के लिए 3.5 करोड़ रुपए दे रहे थे। मैंने उन्हें बहुत मनाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इस बात को कुछ ही दिन बीते थे। उन्होंने मुझसे कहा कि वे यह शो करना चाहते हैं, लेकिन फिर चैनल वाले इसके लिए तैयार नहीं हुए। बिग बी से जलते थे राजेश खन्ना अली पीटर ने इस बात का भी जिक्र किया था कि राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन के उभरते स्टारडम से बहुत इनसिक्योर महसूस करते थे। यहां तक कि वे उनकी पत्नी जया बच्चन के बारे में भी बुरा-भला कहते थे। जब बिग बी उनसे सेट पर मिलने जाते थे, तब राजेश खन्ना उन्हें अनदेखा कर देते थे। आखिरी समय में राजेश खन्ना से मिले थे अली पीटर अली पीटर ने यह भी कहा था कि राजेश खन्ना की डेथ से पहले वे उनसे मिले थे। उन्होंने एक्टर से पूछा था- क्या हुआ है? इस पर एक्टर ने कहा था- अगर गालिब दारू पीकर मर सकता है, तो मैं क्यों नहीं। बता दें, राजेश खन्ना का 2012 में निधन हो गया था और एक दशक बाद अली पीटर का देहांत हो गया था।