बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म राज आज भी दर्शकों की पहली पसंद है। इस फिल्म में बिपासा बसु और डीनो मोरिया की ऑन स्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। हालांकि इसी फिल्म के सेट पर रियल लाइफ में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इस वजह से फिल्म के एक गाने की शूटिंग भी बहुत मुश्किल से हो पाई थी। इस बात का खुलासा फिल्म के डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने हालिया इंटरव्यू में किया है। विक्रम बोले- गाने की शूटिंग के वक्त रो रही थीं बिपाशा न्यूज 18 शोशा को दिए इंटरव्यू में विक्रम ने फिल्म राज के प्रोडक्शन के दौरान होने वाली दिक्कतों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘मुझे चैंलज से भरा एक पीरियड याद है कि जब हमें एक वेडिंग सॉन्ग फिल्माना था- मैं अगर सामने आज भी जाऊं। इस गाने की शूटिंग के दौरान बिपाशा और डीनो लड़ाई कर रहे थे। मुझे याद है कि बिपाशा रो रही थीं और डीनो दुखी थे।’ गाने की शूटिंग के वक्त लड़ने लगे थे बिपासा बसु और डीनो मोरियो विक्रम ने आगे कहा, ‘मैंने उन लोगों से कहा- दोस्तों, तुम लड़ नहीं सकते। हम शादी का एक गाना शूट कर रहे हैं। आप दोनों 2 दिन के लिए लड़ाई पर ब्रेक क्यों नहीं लगा देते। फिर हमने साथ में लंच किया। लेकिन हां, उनका रिश्ता टूट गया था। मैं उस वक्त इस तरह का इंसान नहीं था, जो अपने एक्टर्स की पर्सनल लाइफ में दखल देता। इसी वजह से मुझे नहीं पता कि असल में क्या हुआ था। विक्रम ने यह भी खुलासा किया कि राज में काम करने से पहले डीनो ने फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’ में काम किया था, जो अच्छी कमाई नहीं कर पाई थी। विक्रम का यह भी कहना था- वह निश्चित रूप से एक अच्छा दिखने वाला लड़का था, जिसके सामने अपना करियर था।