रोडीज और स्प्लिट्सविला जैसे रियलिटी शो से पहचान हासिल करने वाले वरुण सूद को ब्रेन इंजरी हो गई है। इस बात की जानकारी खुद वरुण ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने बताया है कि डॉक्टर्स की सलाह पर वो अब सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहे हैं। वरुण सूद ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन के जरिए ब्रेन इंजरी की न्यूज दी है। उन्होंने स्टोरी में लिखा है, हैलो, मुझे कनकेशन है। कुछ दिनों तक मैं किसी भी मैसेज का जवाब नहीं दे सकूंगा। मुझे स्क्रीन टाइम कम करने के लिए कहा गया है। मैं जल्द ही वापस आऊंगा। क्या है कनकेशन? कनकेशन एक तरह की ब्रेन इंजरी है, जिससे ब्रेन फंक्शनिंग में दिक्कतें आती हैं। इस तरह की ब्रेन इंजरी से जूझ रहे लोगों को ध्यान लगाने, चीजें याद रखने, बैलेंस करने और सोने में दिक्कत होती है। मरीजों को सिरदर्द की दिक्कत भी होती है। हालांकि ये कंडीशन टेंपरेरी होती है। रवीना टंडन के साथ नजर आए हैं वरुण सूद वरुण सूद इसी साल रिलीज हुई सीरीज कर्मा कॉलिंग में नजर आए हैं। इस सीरीज में उनके साथ रवीना टंडन, रोहित रॉय, वलूशा डिसूजा अहम किरदारों में थे। सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार में स्ट्रीम किया गया था। बताते चलें कि 29 साल के वरुण सूद ने MTV में वीडियो जॉकी बनकर करियर की शुरुआत की थी। कुछ समय तक बतौर वीजे काम करने के बाद उन्होंने एमटीवी रोडीज के 12वें सीजन में हिस्सा लिया था। शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था। इसके बाद उन्होंने रियलिटी शो स्प्लिट्सविला के 9वें सीजन में भी भाग लिया था। वो खतरों के खिलाड़ी 11 में भी नजर आ चुके हैं। एक्टिंग करियर की बात करें तो वरुण ने अल्ट बालाजी की फिल्म रागिनी एमएमएस से 2019 में एक्टिंग डेब्यू किया था। 2022 में वरुण, करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो में भी छोटा का किरदार निभा चुके हैं।