‘खोसला का घोसला’ फेम एक्टर प्रवीण डबास को शनिवार (21 सितंबर) सुबह रोड एक्सीडेंट के बाद मुंबई के बांद्रा स्थित होली फैमिली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। एक्टर ICU में हैं जहां उनकी पत्नी ‘मोहब्बतें’ फेम एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी उनका ख्याल रख रही हैं। आराम से बात कर रहे हैं प्रवीण
अब जूम की एक रिपोर्ट में प्रीति ने पति की मेडिकल कंडीशन पर अपडेट दिया है। प्रीति ने बताया कि प्रवीण की हालत बेहतर है और वो बात कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, प्रवीण के सिर पर कोई चोट नहीं आई और ना ही कोई ब्लीडिंग हुई। पीठ और घुटने में था दर्द
हॉस्पिटल से जुड़े एक सूत्र ने भी प्रवीण की स्थिति पर अपडेट दिया है। सूत्र के अनुसार, डॉक्टर एमआरआई, सोनोग्राफी और एक्स-रे के बेस पर उनकी हेल्थ की जांच कर रहे हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो प्रवीण ने अस्पताल में भर्ती होने के बाद तेज पीठ दर्द और घुटने में दर्द होने की शिकायत की थी। प्रवीण और प्रीति ने 2008 में की थी शादी
प्रवीण और प्रीति ने 23 मार्च 2008 में शादी की थी। कपल के दाे बेटे जयवीर और देव हैं। वर्कफ्रंट पर प्रवीण आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ में नजर आए थे। इसके अलावा वो ‘माय नेम इज खान’, ‘घनचक्कर’ और ‘इंदू सरकार’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं प्रीति ने ने साल 2000 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘मोहब्बतें’ से हिंदी डेब्यू किया था। इसके अलावा वो ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘LOC’ और ‘आन’ जैसी फिल्मों में भी नजर आई थीं। इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… ‘खोसला का घोसला’ फेम प्रवीण डबास का रोड एक्सीडेंट:ICU में भर्ती एक्टर, हालत गंभीर; अस्पताल में मौजूद पत्नी प्रीति झंगियानी 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘खोसला का घोसला’ फेम एक्टर प्रवीण डबास शनिवार सुबह एक रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए। पूरी खबर यहां पढ़ें…