एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर ने हाल ही में खुलासा किया है कि फिल्म लक्ष्य के फ्लॉप होने पर वे डिप्रेशन में चले गए थे। उन्हें इससे निकलने में लगभग 1.5 साल लगा था। फरहान ने यह भी बताया कि बचपन से उन्हें सिखाया गया था कि कड़ी मेहनत का फल मिलता है और उन्होंने सोचा था कि यह फिल्म चलेगी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। बता दें, फिल्म लक्ष्य का डायरेक्शन फरहान अख्तर ने किया था। फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा लीड रोल में थे। मेहनत करने के बाद भी फरहान को नहीं मिली सफलता राज शमानी को दिए इंटरव्यू में फरहान ने अपनी पहली फ्लॉप फिल्म के एक्सपीरियंस को शेयर किया। उन्होंने बताया कि पहली फिल्म दिल चाहता है की सक्सेस के बाद उन्होंने अगले प्रोजेक्ट पर काम करने के बारे में सोचा था। उन्होंने बताया कि उन्होंने पहली फिल्म के दौरान ज्यादा मेहनत नहीं की थी। लेकिन फिल्म लक्ष्य की मेकिंग के दौरान उन्होंने जी तोड़ मेहनत की, फिर भी वह फ्लॉप हो गई। उन्होंने कहा- बचपन से सुनते आ रहे हैं कि दिल से मेहनत करो, इनाम जरूर मिलेगा। हालांकि यह फिल्म उतनी नहीं चली जितनी मैंने मेहनत की थी। दुर्भाग्य से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई। डिप्रेशन से निकलने में 1.5 साल लगे फरहान ने आगे बताया कि फिल्म की असफलता की वजह से वे डिप्रेशन में चले गए थे। उन्होंने कहा- जब यह फिल्म रिलीज हुई और अच्छी कमाई नहीं की, तो मैं उदास हो गया। सोचने लगा कि ऐसा कैसे हो सकता है। इतनी मेहनत की थी। इससे इतना टूटा गया कि डिप्रेशन में चला गया और इससे निकलने में मुझे 1.5 साल लग गए। बातचीत के दौरान फरहान ने अपकमिंग फिल्म डॉन 3 के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि वे इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। इससे पहले उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म डॉन 3 की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।