बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान हाल ही में स्विटजरलैंड में आयोजित हो रहे 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बने थे। यहां उन्हें पार्डो अल्ला कैरियरा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। अवॉर्ड लेने के बाद शाहरुख ने इटालियन भाषा में दर्शकों का अभिवादन करने की कोशिश की, लेकिन वो ठीक तरह इटालियन नहीं बोल सके। आगे शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में दर्शकों का दिल जीता। लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल से शाहरुख खान का अवॉर्ड लेते हुए एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अवॉर्ड प्रेजेंटर शाहरुख को अवॉर्ड देते नजर आए हैं। अवॉर्ड लेने के बाद जैसे ही शाहरुख ने माइक पर शुक्रिया अदा किया, वैसे ही पूरा इवेंट तालियों और फैंस को शोर से गूंज उठा। इसके बाद शाहरुख ने ये कहते हुए अवॉर्ड स्टैंडी पर रख दिया कि वो बहुत भारी है। आगे शाहरुख ने माइक पर फिल्म फेस्टिवल में मौजूद हर शख्स का अभिवादन किया और कार्ड में पढ़ते हुए इटालियन भाषा बोलने की कोशिश की। शाहरुख ठीक से नहीं बोल सके, जिसे देखकर हर कोई हंस पड़ा। शाहरुख ने लोकार्नो के मौसम पर बात करते हुए कहा, ये बेहद खूबसूरत, कल्चरल, आर्टिस्टिक और हॉट सिटी है। कई सारे लोग एक स्क्वायर में एक साथ जमा हुए हैं, बहुत गर्मी है, ये बिल्कुल भारत के मेरे घर की तरह महसूस हो रहा है। इसी बीच दर्शकों में बैठी शाहरुख की एक फीमेल फैन ने तेज चिल्लाते हुए उन्हें आई लव यू कहा, जिसके बाद शाहरुख ने भी आई लव यू कहकर जवाब दिया। आगे उन्होंने कहा, सारे रोमांटिक इंटरव्यूज इवेंट के बाद होंगे, लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में हमें इंटेलैक्चुअल साउंड करना होगा। आगे शाहरुख ने खाने की तारीफ करते हुए कहा कि वो अपनी इटालियन भाषा के साथ कुकिंग भी इंप्रूव कर रहे हैं, यहां उन्होंने पास्ता और पिज्जा बनाना सीखा है। इसी के साथ शाहरुख ने इटालियन भाषा में कुछ रेसिपी के नाम भी लिए। साथ ही शाहरुख ने कहा कि उनके साथ मंच पर मौजूद शख्स जनरल अजारो दिन भर से उन्हें सूंघकर ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने कौन सा परफ्यूम इस्तेमाल किया है। बताते चलें कि लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान की साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म देवदास की स्क्रीनिंग रखी गई थी।