बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान हाल ही में स्विटजरलैंड में आयोजित हो रहे 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बने थे। यहां उन्हें पार्डो अल्ला कैरियरा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। हालांकि रेड कार्पेट का एक वीडियो वायरल होने से शाहरुख खान विवादों से घिरते नजर आ रहे हैं। सामने आए वीडियो में शाहरुख खान रेड कार्पेट पर एक बुजुर्ग व्यक्ति को धक्का देते नजर आए हैं। वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर शेम ऑन यू शाहरुख ट्रेंड कर रहा है। ब्लैक सूट में फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे शाहरुख खान अपने हाथ पेंट की जेब में रखे हुए पोज कर रहे थे कि तभी उन्होंने अपनी फोटो में आ रहे एक पास खड़े शख्स को देखा। शाहरुख ने उस आदमी को कैमरा फ्रेम से हटाने के लिए अपने हाथों से पीछे की तरफ धकेल दिया। उस शख्स को पीछे करते ही शाहरुख दोबारा पोज देने लगे। शाहरुख खान का ये वीडियो X प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है। हैशटैग शेम ऑन यू शाहरुख के साथ ट्रोलर्स शाहरुख पर बुजुर्ग व्यक्ति के साथ बुरा बर्ताव करने का आरोप लगा रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, उसने बुजुर्ग व्यक्ति को धक्का दे दिया, शर्म आनी चाहिए। वहीं दूसरे ने लिखा, मैं हमेशा से जानता था कि ये जितना अच्छा बनने की कोशिश करता है वैसा नहीं है। बताते चलें कि शाहरुख खान 10 अगस्त को स्विटजरलैंड के लोकार्नो शहर पहुंचे थे। यहां वो 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बने, जहां उन्हें पार्डो अल्ला कैरियरा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। अवॉर्ड लेते हुए शाहरुख खान ने इटालियन भाषा में बोलने की कोशिश की और साथ ही इटालियन खाने, शहर और इसकी खूबसूरती पर भी बात की है। देखिए फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे शाहरुख खान की तस्वीरें-