विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में नजर आ रहे हैं। हालांकि, सनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ के लिए चर्चा में रहते हैं। बीते काफी वक्त से उनका नाम ‘मुंज्या’ फेम एक्ट्रेस शरवरी के साथ जोड़ जा रहा है। इसी बीच एक इंटरव्यू में सनी ने शरवरी को सिर्फ अपनी दोस्त बताया है। सनी बोले- शरवरी सिर्फ मेरी दोस्त
फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के प्रमोशन के दौरान दिए एक इंटरव्यू में सनी ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर बात की। एक्टर ने कहा कि वो सिंगल हैं। वहीं जब पूछा गया कि क्या वो शरवरी को डेट कर रहे हैं तो सनी ने कहा कि वो सिर्फ उनकी अच्छी दोस्त हैं। एक्ट्रेस ने भी कहा- यह झूठ है
वहीं दूसरी तरफ इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘वेदा’ के प्रमोशन में बिजी शरवरी से भी एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वो सनी को डेट कर रही हैं ? तो एक्ट्रेस ने कहा- ‘यह झूठ है, मैं तो रूमर्स पर यकीन नहीं करती, आई होप मेरी ऑडियंस भी ना करे।’ रणवीर सिंह कर चुके हैं रिलेशन कंफर्म
भले ही शरवरी और सनी ने अभी तक अपना रिलेशन कंफर्म ना किया हो पर दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं। एक्टर रणवीर सिंह भी ‘कॉफी विद करण’ में इसकी पुष्टि कर चुके हैं। उनसे पूछा गया था कि कटरीना और विक्की किसके साथ डबल डेट पर जाना पसंद करेंगे। तो इसके जवाब में रणवीर ने तुरंत सनी और शरवरी का नाम लिया था। वर्कफ्रंट पर जहां सनी हालिया रिलीज तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में अहम रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं शरवरी की अगली फिल्म ‘वेदा’ 15 अगस्त को रिलीज होनी है। इसमें उनके अपोजिट जॉन अब्राहम नजर आएंगे।